Sunny Deol और बॉबी देओल संग रिश्ते पर जब हेमा मालिनी ने तोड़ी थी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं लगता कि…

Sunny Deol: सनी और बॉबी देओल का हेमा मालिनी संग रिश्ता अक्सर सुर्खियों में रहता है. फैंस ये जानना चाहते हैं कि वो एक दूसरे के साथ कैसे रहते हैं. गदर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान ईशा अपने भाई को चीयर करने भी पहुंची थी. वहीं हेमा मालिनी ने भी एक थ्रो बैक इंटरव्यू में इसपर बात की.

By Ashish Lata | June 16, 2025 5:56 PM

Sunny Deol: जून 2023 में सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हुई और हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा और अहाना देओल की अनुपस्थिति सुर्खियों में रही. सनी देओल धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं, जबकि ईशा और अहाना देओल हेमा मालिनी की बेटियां हैं. हालांकि महीनों बाद ईशा देओल ने उस वक्त फैंस को हैरान कर दिया, जब वह अपने सौतेले भाई की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची. स्क्रीनिंग के दौरान, धर्मेंद्र के चारों बच्चे एक साथ दिखाई दिए. तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. बाद में हेमा मालिनी ने भी रिश्ते पर बात की थी.

सनी और बॉबी देओल संग रिश्ते पर क्या बोली थी हेमा मालिनी

न्यूज 18 संग एक थ्रोबैक इंटरव्यू में, हेमा मालिनी ने कहा कि सनी देओल और बॉबी देओल अक्सर उनसे मिलने आते हैं. दोनों परिवार के रिश्ते पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं बहुत खुश महसूस कर रही हूं, मुझे नहीं लगता कि यह कुछ नया है, क्योंकि यह बहुत नॉर्मल बात है. कई बार वे घर आते रहते हैं और सब कुछ करते हैं, लेकिन हम इसे कहीं भी प्रकाशित नहीं करते हैं. हम ऐसे लोग नहीं हैं, जो तस्वीरें लेते हैं और तुरंत उन्हें इंस्टाग्राम पर डाल देते हैं. हम उस तरह का परिवार नहीं हैं.”

रक्षाबंधन के लिए घर आते हैं सनी और बॉबी देओल

उन्होंने आगे कहा, “हम सभी हमेशा साथ रहते हैं. कोई भी समस्या हो, हम हमेशा एक-दूसरे के साथ रहते हैं.” एक दूसरे इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने यह भी साझा किया कि सनी और बॉबी देओल हमेशा रक्षा बंधन के लिए आते हैं और पूरा परिवार हमेशा एक साथ रहता है. हेमा मालिनी से शादी से पहले, धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर से विवाहित थे और उनके चार बच्चे थे. दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता और अजीता. इस बीच, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र अहाना और ईशा देओल के माता-पिता हैं.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: रोशन और अंजलि भाभी ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, बोली- मजा के साथ डर…