Hema Malini Vs Sunny Deol Net Worth: हेमा मालिनी या सनी देओल, अमीरी में कौन है सबसे आगे? संपत्ति देख खुली रह जाएंगी आंखें

Hema Malini Vs Sunny Deol Net Worth: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी सलामती के लिए फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे दुआ कर रहे हैं. इस बीच आइए जानते है कि हेमा मालिनी और सनी देओल में किसकी संपत्ति ज्यादा है?

By Shreya Sharma | November 11, 2025 12:11 PM

Hema Malini Vs Sunny Deol Net Worth: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. 89 साल की उम्र में उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया. इस खबर के सामने आते ही फैंस और बॉलीवुड जगत के बीच हलचल मच गई. धर्मेंद्र के लिए फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी दुआएं कर रहे हैं. हाल ही में हेमा मालिनी, सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, गोविंदा, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, शाहरुख खान, सलमान खान और भारती सिंह जैसे कई स्टार्स धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. इसी बीच आइए हेमा मालिनी और सनी देओल के नेटवर्थ पर एक नजर डालते है. 

हेमा मालिनी की नेट वर्थ

धर्मेंद्र की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी भी करोड़ों की मालकिन हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हेमा मालिनी ने चुनाव के समय अपने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 122 करोड़ रुपये बताई थी. उनके पास मुंबई, चेन्नई, वृंदावन और अन्य शहरों में कई कीमती प्रॉपर्टीज हैं. सिर्फ उनकी जमीन-जायदाद की कुल कीमत ही करीब 113.6 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनके पास मुंबई में अंधेरी और गोरेगांव के फ्लैट्स, चेन्नई में एक आलीशान अपार्टमेंट, और वृंदावन में एक सुंदर घर है.

सनी देओल की संपत्ति

अगर बात करें सनी देओल की, तो न्यूज 24 की रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल की नेट वर्थ 2025 में करीब 130 करोड़ रुपये है. उनके पास मुंबई के पॉश इलाके विले पार्ले में 6 करोड़ का बंगला है और वे अपने परिवार के साथ जुहू में रहते हैं. इसके अलावा, उनके पास मालाबार हिल्स में भी करीब 2 करोड़ रुपये का घर है. सनी देओल के पास कई लक्जरी कारें हैं, जिनमें ऑडी A8L, रेंज रोवर, मर्सिडीज-बेंज SL500, लैंड रोवर डिफेंडर 110 और पोर्श 911 GT3 जैसी गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा उनके पास पंजाब में पैतृक जमीन और इंग्लैंड में भी प्रॉपर्टी है.

ये भी पढ़ें: Dharmendra से मिलने पहुंचे अभय और ईशा देओल, अस्पताल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: Dharmendra Latest Health Update: धर्मेंद्र के निधन की खबरों के बीच बेटी ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरे पिता की हालत स्थिर है’