Varanasi First Look: महेश बाबू स्टारर ‘वाराणसी’ से बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय सिनेमा में अपनी ग्रैंड वापसी की तैयारी कर ली है. इसका सबूत 12 नवंबर को निर्देशक एस.एस. राजामौली के जरिए साझा किया गया वाराणसी से उनका पहला लुक है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऐसे में आइए इस पोस्टर की खासियत और उनके किरदार के बारे में विस्तार से बताते हैं.
यहां देखें ‘ग्लोबट्रॉटर’ से प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक-
मंदाकिनी के रूप में प्रियंका चोपड़ा का पहला लुक आउट
पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा पीले रंग की साड़ी में हाथ में बंदूक लिए हुए एक बेहद निडर और आत्मविश्वासी अंदाज में नजर आ रही हैं. राजामौली ने एक्स (Twitter) पर इस पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, “वह महिला जिसने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर नई परिभाषा दी. देसी गर्ल का स्वागत है! @priyankachopra, मंदाकिनी के आपके अनगिनत रंगों को देखने का इंतजार है. #Globetrotter”
वहीं, प्रियंका ने भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “वह दिखने से कहीं बढ़कर है… मंदाकिनी को नमस्ते कहो. #Globetrotter”
फैंस का कहना है कि प्रियंका का यह अवतार उनके अब तक के सबसे शक्तिशाली किरदारों में से एक साबित होगा. बता दें कि एक्ट्रेस की आखिरी बॉलीवुड फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ थी, जो 2021 में रिलीज हुई थी.
पहले सामने आया था पृथ्वीराज सुकुमारन का ‘कुंभा’ लुक
इससे पहले फिल्म से पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसमें वह एक व्हीलचेयर पर बैठे खतरनाक ‘कुंभा’ के रूप में दिखाई दिए थे. अभिनेता ने लिखा था, “प्रस्तुत है कुंभा… अब तक का सबसे जटिल दिमाग जिसे मैंने निभाया है. खेल शुरू हो गया है @priyankachopra!”
वाराणसी की जरूरी डिटेल्स
‘वाराणसी’, जिसे फिलहाल SSMB29 कहा जा रहा है, राजामौली की पिछली ब्लॉकबस्टर RRR के बाद उनकी अगली मेगा प्रोजेक्ट है. फिल्म में महेश बाबू एक “कठोर खोजकर्ता” की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक रहस्यमयी मिशन पर निकलता है.
फिल्म का अनुमानित बजट 116 मिलियन डॉलर (लगभग ₹960 करोड़) है, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी और भव्य फिल्मों में शामिल हो गई है. शूटिंग की शुरुआत हैदराबाद से हुई थी, जिसके बाद ओडिशा और अफ्रीका के खूबसूरत लोकेशनों पर इसका शेड्यूल पूरा किया गया.
यह भी पढ़ें- Viral Video: क्या खुद कार ड्राइव कर अपने ‘वीरू’ धमेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचे अमिताभ बच्चन? चर्चा तेज
