माघ मेले में पहुंचे फिल्म अभिनेता राजपाल यादव, कहा- कोरोना वैक्सीन पर देश को गर्व… सभी जरूर लगवाएं

प्रयागराज : अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने इस संक्रमण काल में जिनती शिद्दत के साथ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) तैयार की है, वह हम सब हिंदुस्तानियों के लिए गर्व की बात है. सभी देशवासियों को उनके साथ खड़ा होना चाहिए और विश्वास के साथ टीका लगवाना चाहिए. राजपाल माघ मेला में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे थे.

By संवाद न्यूज | February 6, 2021 1:47 PM

प्रयागराज : अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने इस संक्रमण काल में जिनती शिद्दत के साथ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) तैयार की है, वह हम सब हिंदुस्तानियों के लिए गर्व की बात है. सभी देशवासियों को उनके साथ खड़ा होना चाहिए और विश्वास के साथ टीका लगवाना चाहिए. राजपाल माघ मेला में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे थे.

सेक्टर पांच में ओल्ड जीटी रोड पर गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के शिविर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे राजपाल ने कोरोना वैक्सीन निर्माण पर वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ की. उन्होंने सुबह संगम में पुण्य की डुबकी लगाई. इसके बाद आरती पूजन कर बड़े हनुमान के दरबार पहुंचे.

वहां दर्शन-पूजन करने के बाद उन्होंने वेणी माधव के मंदिर में भी हाजिरी लगाई. इससे पहले किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने दद्दाजी के शिविर में महायज्ञ की तैयारी देखी. बीते साल दद्दाजी के निधन के बाद यह पहला माघ मेला है, जो उनके बिना होगा.

Also Read: Naagin 5 spin off Kuch Toh Hai : कौन हैं कृष्‍णा मुखर्जी, मौनी रॉय संग हो चुकी है तुलना

अभिनेता राजपाल ने बताया कि करीब 200 फिल्मों में काम करने के साथ ही 131 करोड़ पार्थिव शिवलिंग तैयार कराने के बाद वे जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे दद्दाजी का ही आशीर्वाद है.

पार्टी चलायेगी जल, जंगल और जमीन बचाने की मुहिम

राजपाल ने बताया कि उन्होंने सर्व समभाव पार्टी जनसेवा के लिए बनाई है चुनाव लड़ने के लिए नहीं. पार्टी के जरिए जल, जंगल व जमीन बचाने की मुहिम चलाई जायेगी. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. राजपाल ने बताया कि मौजूदा समय हंगामा-2, भूल-भुलैया-2 सहित कई फिल्मों में वह काम कर रहे हैं. वेब सीरीज टिर्रु की बारात की शूटिंग चल रही है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version