Ek Deewane Ki Deewaniyat Trailer: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रिलीज हुआ ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का धमाकेदार ट्रेलर
Ek Deewane Ki Deewaniyat Trailer: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म के गानों ने रिलीज से पहले ही फैंस के दिलों में जगह ली है. ट्रेलर देखते ही अब फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
Ek Deewane Ki Deewaniyat Trailer: बॉलीवुड के फैंस के लिए रोमांस का एक और बड़ा सरप्राइज सामने आया है. बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर आज यानी 8 अक्टूबर को रिलीज हुआ है. ‘सनम तेरी कसम’ जैसी रोमांटिक फिल्मों के बाद हर्षवर्धन इस बार फिर प्यार में डूबे हुए किरदार में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में उनके प्यार की गहराई साफ नजर आ रही है, जो फैंस को एक अलग अनुभव देने वाली है. फिल्म के रिलीज हुए गाने भी फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हुए है और सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
ट्रेलर के रिलीज होते ही फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है. मिलाप जावेरी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल में है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और रोमांटिक अंदाज ट्रेलर में साफ दिखाई दे रहा है. फिल्म के कहानी में जुनून, प्यार और रोमांस का तड़का है, जो दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखेगा. बता दें, यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि फिल्म को एक बड़ी टक्कर मिलने वाली है क्योंकि उसी दिन मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ भी रिलीज होने वाली है.
हर्षवर्धन राणे VS आयुष्मान खुराना
फिल्म का ट्रेलर और गाना दर्शकों के बीच बहुत पसंद किया गया हैं. फैंस अब इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लंबे समय बाद हर्षवर्धन राणे को इस तरह के किरदार में देखना फैंस के लिए बहुत एक्साइटमेंट से भरा होने वाला है. सोनम बाजवा का किरदार और उनका अभिनय भी दर्शकों को पसंद आया है. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ के साथ यह फिल्म कैसा परफॉर्म करती है.
ये भी पढ़ें: Rajvir Jawanda Death: 35 साल की उम्र में पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा का निधन, 12 दिनों से जिंदगी के लिए लड़ रहे थे जंग
