Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Records: एक दीवाने की दीवानियत ने तोड़ा संजय-अर्जुन के फिल्म का रिकॉर्ड, पहले दिन 31 मूवीज को छोड़ा पीछे
Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Records: हर्षवर्धन राणे की नयी फिल्म एक दीवाने की दीवानियत थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ रुपये कमाए. जबकि फिल्म की कमाई उतनी अच्छी नहीं है, लेकिन फिर भी इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Records: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की लेटेस्ट रिलीज फिल्म एक दीवाने की दीवानियत सिनेमाघरों में फाइनली रिलीज हो चुकी है. मिलाप जावेरी निर्देशित फिल्म को दर्शकों से मिक्स रिव्यूज मिले. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आयुष्मान खुराना की थामा से टकराई. हालांकि थामा, एक दीवाने की दीवानियत से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने सिंगल डिजिट 9 करोड़ रुपये से कमाई की, लेकिन फिर भी इसने 2025 में आई 31 फिल्मों के पहले दिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
दो दिन में एक दीवाने की दीवानियत ने कितनी कमाई की?
sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार, एक दीवाने की दीवानियत ने पहले दिन सिर्फ 9 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला. जबकि दूसरे दिन मूवी की कमाई घट गई और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. कुल कमाई मूवी ने 16.50 करोड़ रुपये का कर लिया है.
ओपनिंग डे पर एक दीवाने की दीवानियत ने इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
- मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये
- द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये
- परम सुंदरी- 7.37 करोड़ रुपये
- कुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपये
- सन ऑफ सरदार 2- 7.25 करोड़ रुपये
- धड़क 2- 3.65 करोड़ रुपये
- महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपये
- निकिता रॉय- 22 लाख रुपये
- मालिक- 4.02 करोड़ रुपये
- आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये
- मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये
- मां- 4.93 करोड़ रुपये
- भूल चूक माफ- 7.20 करोड़ रुपये
- केसरी वीर- 25 लाख रुपये
- कंपकंपी- 26 लाख रुपये
- द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये
- फुले- 15 लाख रुपये
- ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये
- केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़ रुपये
- द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 लाख रुपये
- बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये
- लवयापा- 1.25 करोड़ रुपये
- देवा- 5.78 करोड़ रुपये
- इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये
- आजाद- 1.50 करोड़ रुपये
- फतेह- 2.61 करोड़ रुपये
- देवा- 5.78 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 80 लाख रुपये
दूसरे दिन मूवी ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
एक दीवाने की दीवानियत ने दूसरे दिन फिल्म ‘द भूतनी’ (12.52) और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (12.25 करोड़), ‘बैडऐस रविकुमार’ (13.78) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.
