Dulhania 3: क्या थिएटर्स में फिर जमेगी आलिया भट्ट-वरुण धवन की जोड़ी? निर्माता शशांक खेतान ने दिया बड़ा अपडेट

Dulhania 3: फिल्म निर्माता शशांक खेतान ने वरुण धवन और आलिया भट्ट की हिट 'दुल्हनिया' फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट पर बड़ा अपडेट दिया. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

By Sheetal Choubey | October 2, 2025 10:18 AM

Dulhania 3: निर्माता शशांक खेतान ने 2014 में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और 2017 में बद्रीनाथ की दुल्हनिया के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया था. वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी वाली ये फिल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं, बल्कि आज भी दर्शकों की पसंदीदा रोमांटिक कॉमेडीज में गिनी जाती हैं. तभी से फैंस दुल्हनिया 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म शशांक खेतान ने अपनी सुपरहिट ‘दुल्हनिया फ्रैंचाइजी’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

शशांक खेतान ने ‘दुल्हनिया 3’ पर क्या कहा?

हाल ही में बॉलीवुड बबल से बातचीत में शशांक खेतान ने कहा,”हम सभी इस फ्रैंचाइजी में वापसी करना चाहते हैं, चाहे वो आलिया हों, वरुण हों या मैं. लेकिन हम सही कहानी का इंतजार कर रहे हैं. हम सिर्फ एक और फिल्म बनाने के लिए फिल्म नहीं बनाना चाहते, बल्कि ऐसी कहानी कहना चाहते हैं जो मजेदार और दिलचस्प हो. हमें दुल्हनिया सीरीज से बहुत प्यार मिला है और हम दर्शकों को हल्के में नहीं लेना चाहते.”

उन्होंने आगे कहा कि टीम लगातार नए विचारों पर चर्चा कर रही है लेकिन अभी तक किसी स्क्रिप्ट पर फाइनल नहीं हुआ है.

करण जौहर ने भी पार्ट 3 किया था कंफर्म

2023 में करण जौहर ने भी दुल्हनिया 3 बनाने की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था, “हम तीसरी दुल्हनिया फिल्म बनाना चाहते हैं और उम्मीद है कि हम जल्द ही इसे लेकर आएंगे. यह एक अनोखी प्रेम कहानी वाली फ्रैंचाइजी है और हम इसे आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं.”

बता दें कि वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की नई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है. वहीं, आलिया भट्ट ‘लव एंड वॉर’ और ‘अल्फा’ को लेकर चचे में हैं.

यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: बॉक्स ऑफिस क्लैश पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पूरा ध्यान सिर्फ फाइनल आउटपुट पर है