Drishyam 3 से अक्षय खन्ना के एग्जिट पर प्रोड्यूसर का चौंकाने वाला बयान, कहा- सेट पर उनकी एनर्जी बिल्कुल टॉक्सिक थी

Dhrishyam 3: फिल्म 'दृश्यम 3'के लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. चर्चा है कि फिल्म का हिस्सा अक्षय खन्ना नहीं है. इसके पीछे की वजह फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बताया. कहा जा रहा है कि अक्षय की जगह अब जयदीप अहलावत लेंगे.

By Divya Keshri | December 27, 2025 1:48 PM

Dhrishyam 3: अजय देवगन, तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 3’ इन दिनों अक्षय खन्ना की वजह से चर्चा में है. फिल्म का हिस्सा अक्षय थे, लेकिन कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर सुनने में आया कि उन्हों सीक्वल करने से मना कर दिया है. फिल्म छोड़ने के पीछे वजह बताई गई कि मेकर्स के साथ उनकी क्रिएटिव डिफरेंस और फाइनेंशियल इश्यूज थे. अब फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने अक्षय के फिल्म छोड़ने के पीछे की वजह बताई.

इस वजह से अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ को कहा अलविदा

कुमार मंगत पाठक ने बताया कि अक्षय खन्ना को ‘दृश्यम 3′ के लिए फाइनल कर लिया गया था और फीस भी तय हो गई थी. उन्होंने कहा, “हमने अक्षय के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया था. उन्होंने जोर दिया कि वह विग पहनना चाहेंगे. लेकिन डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि यह प्रैक्टिकल नहीं होगा, क्योंकि इससे कंटिन्यूटी की दिक्कतें आएंगी क्योंकि दृश्यम 3 एक सीक्वल है. उन्होंने उनकी बात समझी और उस मांग को छोड़ने के लिए मान गए.” आगे उन्होंने बताया, “उनके आस-पास के चमचों ने उनसे कहा कि वह विग पहनेंगे तो ज्यादा स्मार्ट लगेंगे. इस बारे में अक्षय ने फिर से डायरेक्टर से बात की. डायरेक्टर इस बारे में उनसे बात करने के लिए तैयार हो गए, लेकिन फिर हमें बताया गया कि वह मूवी का पार्ट नहीं बनना चाहते. ”

कुमार मंगत पाठक बोले- सेट पर उसकी एनर्जी बिल्कुल टॉक्सिक होती है

कुमार मंगत पाठक ने कहा, एक वक्त था जब अक्षय कुछ नहीं थे. तब मैंने सेक्शन 375 बनाया था उनके साथ. उस वक्त भी कई लोगों ने उनके साथ काम नहीं रने के लिए कहा था क्योंकि उनका बहुत अनप्रोफेशनल बर्ताव है. सेट पर उसकी एनर्जी बिल्कुल टॉक्सिक होती है. सेक्शन 375 से उसे पहचान मिली. बाद में मैंने उसे दृश्यम 2 में साइन किया. उसे दृश्यम 2 के बाद ही सारे बड़े ऑफर मिले हैं. उससे पहले वह 3-4 साल तक घर पर बैठा हुआ था.

यह भी पढ़ें Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Collection: ‘धुरंधर’ के तूफान में बह गई ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’? तीसरे दिन का कलेक्शन चौंकाने वाला