Dostana 2 में विक्रांत मैसी की हुई एंट्री, कार्तिक आर्यन को किया रिप्लेस, बोले- डिजाइनर कपड़े पहने हुए देखेंगे
Dostana 2: विक्रांत मैसी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह धर्मा प्रोडक्शंस के साथ फिल्म दोस्ताना 2 में काम करने जा रहे हैं. दोस्ताना 2 में पहले कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और नए अभिनेता लक्ष्य थे. हालांकि कुछ समय बाद स्टारकास्ट में फेरबदल कर दिया गया था. अब फिल्म में विक्रांत मैसी दिखाई देंगे.
Dostana 2: बॉलीवुड स्टार विक्रांत मैसी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्में की है. जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है. हाल ही में उन्होंने 12वीं फेल के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता. इसी बीच एक्टर ने अब अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि वह फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में काम कर रहे हैं.
दोस्ताना 2 में विक्रांत मैसी की हुई एंट्री
विक्रांत मैसी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘दोस्ताना 2’ के बारे में बात करते हुए टाइम्स नाउ संग कहा, “आप मुझे जल्द ही दोस्ताना 2 में काम करने हुए देखेंगे. मैं ये फिल्म कर रहा हूं. मैं अपनी पहली धर्मा प्रोडक्शंस संग काम कर रहा हूं.” उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म एक नए अवतार में पेश की जाएगी. उन्होंने कहा, “दोस्ताना में आप मुझे अच्छे डिजाइनर कपड़े पहने हुए देखेंगे. करण जौहर सर यह सुनिश्चित करेंगे कि मैं अच्छे कपड़े पहनूं और फैंसी सनग्लासेस लगाऊं. यूरोप में कहीं शूटिंग कर रहा हूं.”
दोस्ताना 2 में विक्रांत मैसी के साथ ये स्टार आएंगे नजर
दोस्ताना 2 में मुख्य महिला कलाकार के बारे में पूछे जाने पर, विक्रांत ने कहा, “मुझे लगता है कि इसके बारे में मैं खुलासा नहीं करूंगा. वह करण सर ही बोलेंगे तो बेहतर है. यह एक बड़ी अनाउंसमेंट होगी.” उन्होंने आगे कहा, “लक्ष्य फिल्म का हिस्सा हैं, लेकिन हीरोइन को सरप्राइज ही रहने दें.” पहले, कार्तिक आर्यन इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले थे. हालांकि, 2021 में, यह खबर आई कि कार्तिक अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. बाद में, धर्मा प्रोडक्शंस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि “हम दोस्ताना 2 की कास्टिंग फिर से करेंगे.”
