Dhurandhar Part 2: एक्टर राकेश बेदी ने फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर किया बड़ा खुलासा, पोस्ट-क्रेडिट सीन में रिलीज डेट पर भी लगी मुहर
Dhurandhar Part 2: रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर फैंस के बीच उत्साह दोगुना हो गया है क्योंकि मेकर्स ने रिलीज के साथ ही इसके दूसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया है. पोस्ट-क्रेडिट सीन में खुलासा किया गया कि इसका दूसरा पार्ट अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगा. साथ ही एक्टर राकेश बेदी ने भी इसे कन्फर्म किया है.
Dhurandhar Part 2: रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ के फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज सामने आया है. फिल्म रिलीज होते ही मेकर्स ने यह साफ कर दिया कि इसकी कहानी यहीं खत्म नहीं होने वाली. दर्शकों को और भी बड़े ट्विस्ट, एक्शन और ड्रामा दिखाने के लिए फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाया गया है. यह अनाउंसमेंट खुद मेकर्स ने पोस्ट-क्रेडिट सीन में किया, जिसे देखकर थिएटर में बैठे दर्शक खुशी से झूम उठे. साथ ही इसके दूसरे पार्ट की रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दिया है, जो अगले साल आने वाली है.
इस दिन रिलीज होगा फिल्म का दूसरा पार्ट
रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और सारा अर्जुन स्टारर इस फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. पहले पार्ट के सिर्फ तीन महीने बाद ही फैंस दूसरा पार्ट देख सकेंगे. निर्देशक आदित्य धर और उनकी टीम ने दोनों पार्ट्स को एक साथ शूट किया था. पहला पार्ट ही लगभग 3 घंटे 30 मिनट लंबा है, ऐसे में अब दर्शकों को यह जानने की उत्सुकता है कि दूसरा पार्ट कितना लंबा होगा और उसमें क्या नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
एक्टर राकेश बेदी ने भी किया ऐलान
फिल्म में नजर आने वाले एक्टर राकेश बेदी ने यूट्यूब चैनल आईटीवी ब्लिंक को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘धुरंधर 2’ जल्द ही रिलीज होने वाला है जब उनसे पूछा गया कि क्या सच में दूसरा पार्ट आएगा, तो उन्होंने साफ कहा, “हां, बिल्कुल मेरा आधा काम तो अभी पहले पार्ट में दिखा ही नहीं है बाकी आधा और ज्यादा दिलचस्प हिस्सा दूसरे पार्ट में है फिल्म का दूसरा भाग तैयार है और एक-दो महीने में रिलीज कर दिया जाएगा इस फिल्म में काम करने का सबसे बड़ा कारण डायरेक्टर आदित्य धर थे आदित्य उनका पसंदीदा निर्देशन करते हैं और ‘URI’ में उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा था काफी समय बाद उन्हें ऐसा रोल मिला है, जो उनकी इमेज से बिल्कुल अलग है, और यही चीज उन्हें सबसे ज्यादा एक्साइट कर रही है.”
ये भी पढ़ें: TRP Report Week 47: 47वें हफ्ते में टीआरपी का असली बादशाह कौन? इस नए रियलिटी शो ने टॉप 5 में बनाई जगह, जानें नाम
ये भी पढ़ें: Friday OTT Release: बोरियत को करें अलविदा, इस शुक्रवार ओटीटी पर रिलीज होंगी 7 दमदार फिल्में और सीरीज, देखें लिस्ट
