Dhurandhar First Review: रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन-ड्रामा का पहला रिव्यू आउट, फिल्म क्रिटिक बोले- “आखिरी आधा घंटा आपको शॉक देगा”

Dhurandhar First Review: रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन-ड्रामा का पहला रिव्यू सामने आ गया है, जिसमें फिल्म के दमदार एक्शन, पावरफुल परफॉर्मेंस और शॉकिंग क्लाइमेक्स की जमकर तारीफ की गई है. रिव्यू में यहां तक कहा गया कि “बॉलीवुड के सुनहरे दिन वापस आ गए हैं.”

By Sheetal Choubey | December 4, 2025 8:52 AM

Dhurandhar First Review: रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ इस शुक्रवार, 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह स्पाई एक्शन-ड्रामा पिछले कई हफ्तों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अब इसका फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ चुका है. ऐसे में अगर आपने अभी तक एडवांस बुकिंग नहीं की है और फिल्म को लेकर कन्फ्यूजन में हैं, तो पहले यह रिव्यू जरूर पढ़ लें.

धुरंधर का फर्स्ट रिव्यू: “बॉलीवुड के सुनहरे दिन वापस आ गए”

फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने धुरंधर का फर्स्ट रिव्यू देते हुए एक्स पर लिखा, “पहला रिव्यू #धुरंधर, यह फिल्म सिलेबस से हटकर है! क्या दमदार और पावर पैक्ड फिल्म है! 3 घंटे से ज्यादा, धमाकेदार डायलॉगबाजी, डरावने एक्शन स्टंट और दिलचस्प स्क्रीनप्ले से भरपूर! @ranveersingh बैंग बैंग के साथ वापस आ गए हैं!! सभी अंडररेटेड एक्टर्स ने शानदार एक्टिंग की, खासकर संजय दत्त और अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के रोल में. उन्होंने कमाल कर दिया. प्रोडक्शन डिजाइनिंग, खासकर कराची लयारी टाउन तारीफ के काबिल है. फिल्म का क्लाइमेक्स और आखिरी आधा घंटा आपको शॉक देगा. और यही फिल्म की मेन USP है. पिछले हफ्ते तेरे इश्क में और अब यह मैसी फ्लिक. बॉलीवुड के सुनहरे दिन वापस आ गए हैं. जाओ और मजे करो!”

एडवांस बुकिंग में ‘धुरंधर’ की जबरदस्त पकड़

‘धुरंधर’ की एडवांस बुकिंग रिलीज से छह दिन पहले वीकेंड पर शुरू हो चुकी थी, जिससे फैंस को समय रहते टिकट लेने का मौका मिल गया. शुरुआती बुकिंग भले ही धीमी रही हो, लेकिन Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन दिनों में एडवांस कलेक्शन में लगातार वृद्धि देखी गई है. बुधवार रात 8 बजे तक, फिल्म के 3305 शोज़ के लिए 58,801 टिकटें बिक चुकी थीं. इसके साथ ही रिलीज से पहले ही फिल्म 4.24 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स सहित) कमा चुकी है.

रणवीर की 15 साल में पहली ‘A’ रेटेड फिल्म

‘धुरंधर’ को CBFC ने ऑफिशियली क्लियर कर दिया है और इसे ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है. यह रणवीर सिंह की पहली एडल्ट-रेटेड रिलीज होने वाली फिल्म है.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को