Dhurandhar Box Office Records: झटके में रणवीर सिंह ने पछाड़ा अपना ही रिकॉर्ड, संजय दत्त की 6th हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बनी

Dhurandhar Box Office Records: 'धुरंधर' एक एक्शन मूवी है, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है. फिल्म में मुख्य किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं. फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस दर्शकों से मिल रहे. इसने दो ही दिन में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.

By Divya Keshri | December 7, 2025 8:24 AM

Dhurandhar Box Office Records: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर ली. साल 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों के रिकॉर्ड को ‘धुरंधर’ ने एक झटके में तोड़ दिया. फिल्म ने अबतक 58 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. उम्मीद है कि रविवार का कलेक्शन भी शानदार होगा. जिस हिसाब से मूवी कमाई कर रही है, उसे देखते ही लग रहा कि ये 100 करोड़ के क्लब में बिना किसी दिक्कत के एंट्री ले लेगी. इसके सामने धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में का बैंड बज गया.

‘धुरंधर’ ने दो दिन में कमा लिए 50 करोड़ रुपये

Sacnilk की रिपोरट के अनुसार, रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर‘ ने शनिवार को 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके साथ ही फिल्म की टोटल कमाई 58 करोड़ रुपये हो गई है. अब देखना है कि रिलीज के पहले संडे को मूवी कितने करोड़ बटोर पाती है. जबकि दुनियाभर में पहले दिन मूवी ने 40 करोड़ का बिजनेस किया.

रणवीर सिंह ने तोड़ा अपनी ही इस फिल्म का रिकॉर्ड

संजय दत्त की फिल्म ‘धुरंधर’ उनके करियर की बेहतरीन मवीज में से एक बन गई. इसके साथ ही ‘धुरंधर’ एक्टर की छठी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई. संजय की बागी 4 (53.38 करोड़), डबल धमाल (44.1 करोड़), ऑल द बेस्ट (41.41 करोड़), शमशेरा (39.94 करोड़) ने कमाया था, जिसे अब ‘धुरंधर’ ने पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित फिल्म सर्कस के लाइफटाइम कलेक्शन को ‘धुरंधर’ने पार कर लिया. सर्कस ने भारत में 35.80 करोड़ रुपये कमाया था और इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने काम किया था.

‘धुरंधर’ का डे वाइज कलेक्शन

  • Dhurandhar Box Office Collection Day 1- 27 करोड़ रुपये
  • Dhurandhar Box Office Collection Day 2- 31 करोड़ रुपये

‘धुरंधर’ नेट कलेक्शन- 58 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें Dhurandhar Worldwide Box Office Collection Day 1: दुनियाभर में ‘धुरंधर’ ने उड़ा दिया गर्दा, विदेशों में छापे इतने नोट, तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड