Dhurandhar Box Office Collection Day 20: तीसरे हफ्ते भी नहीं थमी ‘धुरंधर’ की रफ्तार, 20 दिनों में पार किया 600 करोड़ का आंकड़ा
Dhurandhar Box Office Collection Day 20: रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. 20 दिनों में फिल्म ने भारत में 600 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है.
Dhurandhar Box Office Collection Day 20: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई-थ्रिलर फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है. रिलीज के 20 दिन बाद भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और तीसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ जुटा रही है. यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
20वें दिन भी हुई जबरदस्त कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने अपने 20वें दिन यानी रिलीज के लगभग तीन हफ्ते बाद भी करीब 17.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 607.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. तीसरे हफ्ते फिल्म ने देशभर में करीब 146 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 935 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और जल्द ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है.
इस दिन रिलीज होगा फिल्म का दूसरा पार्ट
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान के लियारी टाउन में आतंकवादी नेटवर्क के बीच घुसपैठ करता है. फिल्म की कहानी देशभक्ति, सस्पेंस और इमोशन से भरपूर है, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखती है. रणवीर सिंह के साथ फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएं. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म का दूसरा पार्ट पहले ही अनाउंस हो चुका है, जो 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा.
