Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म का अक्षय कुमार ने किया धांसू रिव्यू, कहा- धुरंधर ने हैरान कर दिया, क्या जबरदस्त कहानी है

Dhurandhar: धुरंधर की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी है. फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है. ओपनिंग वीकेंड पर मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का रिव्यू अब अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने किया है.

Dhurandhar: फिल्म धुरंधर का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की सीन्स, गाने और डायलॉग यूजर्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. फिल्म का तारीफ हाल ही में डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, मधुर भंडारकर ने किया था. उसके बाद ऋतिक रोशन ने मूवी की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी लिखा. अब अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने डायरेक्टर आदित्य धर की तारीफ की. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

धुरंधर का रिव्यू करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, फिल्म देख मैं हैरान रह गया

अक्षय कुमार ने फिल्म धुरंधर का रिव्यू करते हुए एक्स पर लिखा, धुरंधर देखी और मैं हैरान रह गया. क्या जबरदस्त कहानी है और आपने इसे बहुत अच्छे से बनाया है @AdityaDharFilms. हमें अपनी कहानियों को दमदार तरीके से बताने की जरूरत है और मुझे बहुत खुशी है कि दर्शक फिल्म को वह सारा प्यार दे रहे हैं जिसकी वह हकदार है.

अनुपम खेर ने धुरंधर को लेकर कही ये बात

अनुपम खेर ने धुरंधर देखने के बाद एक्स पर लिखा, भारत की फिल्म. मैंने सोमवार रात को धुरंधर देखी और तुरंत यह वीडियो रिकॉर्ड किया. मैंने इसे पोस्ट नहीं किया क्योंकि उसी रात हमारी फिल्म #तन्वीदग्रेट ने दो इंटरनेशनल अवॉर्ड (बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट स्क्रीनप्ले) जीते थे, इसलिए मैं पहले आप सभी के साथ वह खबर शेयर करके एन्जॉय करना चाहता था. लेकिन यहां मेरा एक्साइटिंग, कभी-कभी धीमा और कुछ जगहों पर फ़िल्म की शानदार परफॉर्मेंस को एक्सप्रेस करने के लिए सही शब्द ढूंढने वाला वीडियो है! जिन लोगों का ज़िक्र मैं करना भूल गया, वे मेरे दोस्त राकेश बेदी और अर्जुन रामपाल हैं. दोनों बहुत बढ़िया हैं! इस जांबाज, बेखौफ, दिलदार और धुरंधर फिल्म के लिए प्यारे आदित्य धर को धन्यवाद! यह फिल्म इंडियन सिनेमा के लिए भी एक जीत है! उन अनजान और गुमनाम भारतीयों की कहानी जो लगातार हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं! जय हो! जय हिंद!

यह भी पढ़ेंDhurandhar: ऋतिक रोशन ने’धुरंधर’ का किया रिव्यू, कहा- ऐसे लोग पसंद हैं जो एक भंवर में उतर जाते हैं और कहानी को खुद पर हावी होने देते हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >