Dharmendra Health Update: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत कैसी है? जानें यहां

Dharmendra Death: दशकों से हिंदी फिल्मों पर राज करने वाले भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार धर्मेंद्र इस समय अस्पताल में भर्ती हैं. उनके लेटेस्ट हेल्थ अपडेट के बारे में आपको बताते हैं.

By Sheetal Choubey | November 11, 2025 9:02 AM

Dharmendra : भारतीय सिनेमा में ही-मैन के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र लंबे समय से सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसके लिए उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है. बीते दिन उनसे मिलने शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा हॉस्पिटल पहुंचे थे.

अब हाल ही में धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की पुष्टि की है कि अभिनेता अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की जा रही है.

धर्मेंद्र का फिल्मी सफर

धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1960 में फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से की थी. शुरुआती करियर के दौरान उन्होंने रोमांटिक और इमोशनल किरदार निभाए, लेकिन बाद में उन्होंने हर तरह के रोल्स किए. फिल्म “फूल और पत्थर” की सफलता के बाद लोग उन्हें ही-मैन कहने लगे, क्योंकि वे एक्शन फिल्मों में बहुत दमदार दिखते. इसके अलावा धर्मेंद्र ने अपने करियर में शोले, सीता और गीता, चुपके-चुपके, धरम वीर, अनुपमा जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. शोले में वीरू का किरदार आज भी लोगों को याद है, और चुपके-चुपके में उनका हल्का-फुल्का मजाकिया अंदाज भी सबको बहुत पसंद आया. उन्होंने अपने जीवन में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई.

धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ

धर्मेंद्र का निजी जीवन हमेशा से चर्चा में रहा है. उनकी पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई, जब वे फिल्मों में आने से पहले पंजाब में रहते थे. इस शादी से उन्हें चार बच्चे हुए जिनमें सनी देओल और बॉबी देओल बॉलीवुड के सफल अभिनेता हैं, जबकि दो बेटियां विजेता और अजीता देओल मीडिया से दूर रहती हैं. प्रकाश कौर ने हमेशा परिवार को संभाला और वे सार्वजनिक रूप से बहुत कम नजर आती हैं.

वहीं, फिल्मी करियर के दौरान धर्मेंद्र का दिल ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर आ गया. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और प्यार परवान चढ़ा. तलाक न लेने के चलते धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में विवाह किया. इस शादी से उनकी दो बेटियां हुईं, ईशा देओल और अहाना देओल.

ये भी पढ़े: Dharmendra Net Worth: ‘ही-मैन’ की हेल्थ पर बेटे सनी देओल की टीम ने तोड़ी चुप्पी, करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल भी जानें