Deepika Padukone: फैंस के सामने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की सफलता पर दीपिका ने जताया गर्व, वायरल हुआ रिएक्शन
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने अपने 40वें जन्मदिन पर फैंस के साथ खास मीट एंड ग्रीट किया और पति रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता पर गर्व जताया. दीपिका का यह वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है.
Deepika Padukone: बॉलीवुड की पसंदीदा अदाकारा दीपिका पादुकोण ने अपने 40वें जन्मदिन से पहले पिछले महीने फैंस के साथ स्पेशल मीट एंड ग्रीट आयोजित किया. इस खास मौके पर दीपिका ने अपने फैंस के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराए और उन्हें एक यादगार अनुभव दिया. जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर इस फैन मीट की तस्वीरें और वीडियो साझा की गईं जिस्में उन्होंने खास तरीके से पति रणवीर की तारीफ भी की.
पति रणवीर की सफलता पर दीपिका का गर्व
एक वायरल वीडियो में देखा गया कि दीपिका ने फैंस से पूछा कि क्या उन्होंने उनके पति रणवीर सिंह की हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ देखी है. जैसे ही दर्शकों ने ‘हां’ में जवाब दिया, दीपिका ने अपनी स्माइल फ्लॉन्ट की और रणवीर की सफलता का जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को फ्लिप करते हुए गर्वित मुस्कान दिखाई. जब होस्ट ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि फिल्म की चर्चा होगी, तो दीपिका ने हंसते हुए जवाब दिया, “यह सब परिवार में है.” इस प्यारे पल को देखकर इंटरनेट पर फैंस भी ‘awww’ कह उठे.
फैंस की प्रतिक्रियाएं
वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस ने दीपिका की इस खुशी को साझा किया. एक Reddit यूजर ने लिखा, “Proud Wifey ❤️,” जबकि एक अन्य फैन ने कहा, “यह बहुत प्यारा है. जाहिर है कि वह रणवीर की सफलता से खुश हैं 🥹♥️.”
रणवीर- दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट पर रणवीर ‘धुरंधर 2’ में मार्च में नजर आएंगे. वहीं दीपिका की आने वाली फिल्में भी चर्चा में हैं, जिनमें शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ और अल्लू अर्जुन एवं अटली के साथ AA22xA6 शामिल हैं. इस फैन मीट और वायरल वीडियो ने फैंस को दीपिका और रणवीर की जोड़ी का प्यार और सपोर्ट देखने का अनमोल मौका दिया.
