De De Pyaar De 2 में अजय देवगन के साथ काम करने पर आर. माधवन ने दिया रिएक्शन, कहा- सर से प्यार हो गया है

De De Pyaar De 2 के ट्रेलर लॉन्च पर आर. माधवन ने फिल्म में अजय देवगन के साथ काम करने पर बात की है. साथ ही उन्होंने स्क्रीन पर पहली बार पिता का किरदार (रकुल प्रीत के पिता) निभाने को लेकर भी अपना अनुभव साझा किया.

By Sheetal Choubey | October 15, 2025 8:03 PM

De De Pyaar De 2: साल 2019 की हिट रोमांटिक कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे’ ने बॉक्स ऑफिस पर ₹104.13 करोड़ की शानदार कमाई की थी. अब इसके सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ के साथ अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह फिर से दर्शकों के बीच हंसी, इमोशन और रिलेशनशिप की नई कहानी लेकर 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में आ रहे हैं.

अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे दर्शकों से मिला-जुला लेकिन अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आर. माधवन, ने फिल्म में अजय देवगन के साथ काम करने और एक पिता की भूमिका निभाने पर बात की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

आर. माधवन: “मुझे अजय सर से प्यार हो गया”

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर आर. माधवन ने अजय देवगन के साथ काम करने के अनुभव को याद करते हुए कहा, “मुझे अजय सर से प्यार हो गया है… मुझे पता था कि मैं एक ऐसे परिवार में शामिल हो रहा हूं, जो पहले से ही जुड़ा हुआ है, लेकिन शूटिंग के दौरान मुझे बहुत अपनापन मिला. मीजान और मैं नए थे, फिर भी सभी ने हमें बहुत सपोर्ट किया.”

माधवन ने बताया कि शूटिंग खत्म होने के बाद उन्हें बहुत इमोशनल महसूस हुआ.

पहली बार पिता की भूमिका निभाने पर क्या बोले आर. माधवन?

जब उनसे पूछा गया कि फिल्म में वे अजय देवगन की ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रेंड के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जबकि दोनों कलाकार लगभग एक ही उम्र के हैं, तो माधवन ने हंसते हुए कहा, “मैंने पहले कभी पिता की भूमिका नहीं निभाई है. अजय के साथ काम करते हुए थोड़ी घबराहट जरूर थी, क्योंकि वे हमेशा सेट पर गंभीरता और डेडिकेशन के साथ काम करते हैं. लेकिन उनके साथ कनेक्शन बहुत मजबूत है.”

दे दे प्यार दे 2 की स्टारकास्ट और टीम

फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, और आर. माधवन के अलावा जावेद जाफरी, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर, और इशिता दत्ता अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

इस रोमांटिक कॉमेडी को टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, वहीं, लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Box Office Records: जॉली एलएलबी 3 ने तोड़ा अक्षय कुमार की बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड, बनी उनकी 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ