De De Pyaar De 2 Box Office Records: ओपनिंग डे पर अजय देवगन ने अपनी ही इन 2 फिल्मों को छोड़ा पीछे, लेकिन इस रिकॉर्ड को नहीं दे पाई चुनौती
De De Pyaar De 2 Box Office Records: फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने ओपनिंग डे पर कोई कमाई बॉक्स ऑफिस पर नहीं की. फिल्म ने सिंगल डिजिट में ही कलेक्शन किया, लेकिन फिर भी अजय देवगन ने अपनी ही दो फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.
De De Pyaar De 2 Box Office Records: अजय देवगन, आर माधवन और रकुल प्रीत सिंह की लेटेस्ट फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ थिएटर्स में रिलीज हो गई. फिल्म लव रंजन और तरुण जैन की ओर से लिखित फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला. फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई दे दे प्यार दे का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ओपनिंग डे पर मूवी दो डिजिट में कलेक्शन करने में नाकाम रही, लेकिन फिर भी इसने रिकॉर्ड बना लिया. आपको उसके बारे में बताते हैं.
‘दे दे प्यार दे 2’ ने अजय देवगन की इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
साल 2025 में अजय देवगन की तीन फिल्में रिलीज हुई, जिसमें आजाद, रेड 2 और सन ऑफ सरदार 2 शामिल है. जहां आजाद और सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन रेड 2 ने बेहतर प्रदर्शन किया था. दे दे प्यार दे 2 ने आजाद और सन ऑफ सरदार 2 के पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया. हालांकि रेड 2 के ओपनिंग डे के कलेक्शन के पास अजय की लेटेस्ट फिल्म पहुंच भी नहीं पाई.
- आजाद ओपनिंग ड कलेक्शन- 1.5 करोड़ रुपये
- सन ऑफ सरदार 2 ओपनिंग ड कलेक्श- 7.25 करोड़ रुपये
- रेड 2 ओपनिंग ड कलेक्श- 19.25 करोड़ रुपये
ओपनिंग डे पर ‘दे दे प्यार दे 2’ ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
- मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये
- महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपये
- द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये
- परम सुंदरी 7.37 करोड़ रुपये
- कुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपये
- धड़क 2- 3.65 करोड़ रुपये
- निकिता रॉय- 22 लाख रुपये
- मालिक- 4.02 करोड़ रुपये
- आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये
- मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये
- मां- 4.93 करोड़ रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 लाख रुपये
- बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये
- लवयापा- 1.25 करोड़ रुपये
- इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये
- आजाद- 1.50 करोड़ रुपये
- फतेह- 2.61 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 80 लाख रुपये
- केसरी वीर- 25 लाख रुपये
- कंपकंपी- 26 लाख रुपये
- द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये
- फुले- 15 लाख रुपये
- ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये
- द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये
यह भी पढ़ें– De De Pyaar De 2 में अजय देवगन के साथ अपने फेवरेट सीन को लेकर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसने मेरे दिल को छू लिया
