Zaira Wasim: बॉलीवुड छोड़ने के 6 साल बाद ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने किया निकाह, इंटरनेट पर तस्वीरें हुई वायरल

Zaira Wasim: आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम ने साल 2019 में बॉलीवुड छोड़ दिया था. लंबे समय से लाइमलाइट से दूर रहने के बाद उन्होंने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. हाल ही में उन्होंने अपने निकाह की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है.

By Shreya Sharma | October 18, 2025 10:58 AM

Zaira Wasim: बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से सबके दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अब अपने जिंदगी का नया सफर शुरू कर दिया है. साल 2019 में बॉलीवुड छोड़ने के बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. फैंस के लिए ये खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं थी, क्योंकि जायरा लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर थी. शुक्रवार की शाम जायरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी निकाह की दो तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में सिर्फ लिखा, “Qubool hai x3”. शादी के बाद जायरा वसीम का यह पहला बड़ा सोशल मीडिया अपडेट है, जिसे देखने के बाद फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं. लोग कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं.

जायरा वसीम की तस्वीरें कैसी है?

पहली तस्वीर में जायरा निकाहनामा पर साइन करती नजर आ रही हैं. उनके हाथों में सुंदर मेंहदी और उंगलियों में अंगूठी पहनी है. दूसरी तस्वीर में जायरा अपने पति के साथ दिखाई देती हैं, लेकिन दोनों की तस्वीर पीछे से ली गई है और सामने चांद दिख रहा है. जायरा ने लाल रंग का दुपट्टा ओढ़ा हुआ है और उनके पति ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है. 

जायरा वसीम के करियर कैसा रहा?

जायरा वसीम ने सिर्फ 16 साल की उम्र में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस भी मिला. इसके बाद उन्होंने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में दमदार रोल निभाया, जिसने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई. लेकिन साल 2019 में जायरा ने अचानक बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया. 

जायरा वसीम ने बॉलीवुड क्यों छोड़ा?

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर बताया कि एक्टिंग उनके धर्म और विश्वास के रास्ते से उन्हें दूर ले जा रही थी. अपने बयान में उन्होंने कहा था, “इस इंडस्ट्री ने मुझे बहुत प्यार और पहचान दी, लेकिन धीरे-धीरे मैं अपने ईमान से दूर होती चली गई.” इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और पूरी तरह एक निजी जिंदगी अपनाई.

ये भी पढ़ें: Diwali Special Bhojpuri Songs: आम्रपाली दुबे से लेकर पवन सिंह तक, इस दिवाली इन सुपरहिट भोजपुरी गानों से त्योहार को बनाए खास

ये भी पढ़ें: Diwali Special Bhojpuri Song: दिवाली से पहले समर सिंह के नए गाने ने बिखेरा जलवा, फैंस के बीच बवाल मचा रहा ‘धन लेके’