Nishaanchi Advance Booking: जॉली एलएलबी 3 को धोबी पछाड़ देने आई अनुराग कश्यप की निशानची, शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग

Nishaanchi Advance Booking: अनुराग कश्यप की क्राइम थ्रिलर निशानची 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अनुराग कश्यप की ओर से डायरेक्ट इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ट्रेलर-गानों से फिल्म ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है.

By Shreya Sharma | September 18, 2025 5:16 PM

Nishaanchi Advance Booking: अमेजन MGM स्टूडियोज की पॉपुलर फिल्म निशानची इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रही फिल्मों में से एक मानी जा रही है. निशानची को मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है, जो गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कल्ट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अपनी अलग और रॉ स्टोरीटेलिंग के लिए मशहूर अनुराग इस बार फिर से बड़े पर्दे पर एक दमदार क्राइम थ्रिलर लेकर आ रहे हैं. अब मेकर्स ने यह जानकारी दी है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. यानी दर्शक पहले से ही अपने टिकट बुक करके इस दमदार कहानी का अनुभव कर सकते हैं.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी 2000 के दशक की शुरुआत में उत्तर प्रदेश पर बनी है. कहानी दो जुड़वां भाइयों बबलू और डबलू के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों की शक्ल एक जैसी होने के बावजूद उनकी सोच और रास्ते बिल्कुल अलग हैं. बबलू का रिंकू (वेदिका पिंटो) के लिए गहरा प्यार कहानी का अहम हिस्सा है, लेकिन तभी डबलू की एंट्री होती है और हालात मुश्किल हो जाते हैं. इससे भाई-भाई के बीच टकराव, तनाव और भावनाओं का तूफान खड़ा हो जाता है. इस फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे डबल रोल के साथ अपना डेब्यू कर रहे हैं और वेदिका पिंटो उनके साथ लीड रोल में नजर आएंगी. दोनों की जोड़ी पहले ही फिल्म के ट्रेलर और गानों में दर्शकों को काफी पसंद आई है.

फिल्म की रिलीज डेट

फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो के अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब, मोनिका पनवार और कुमुद मिश्रा जैसे मजबूत कलाकार भी नजर आएंगे. इनकी मौजूदगी कहानी को गहराई और मजबूती देती है. फिल्म का ट्रेलर और गाना रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. अब जबकि एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, तो फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. निशानची में एक्शन, ड्रामा और ह्यूमर का ऐसा तड़का है जो इसे एक परफेक्ट मसाला एंटरटेनर बनाता है. बता दें, निशानची 19 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब देखना यह होगा कि अनुराग कश्यप की यह नई पेशकश बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.

ये भी पढ़ें: Trending Movies on Netflix: सैयारा से लेकर मां तक, इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर बवाल काट रही है ये शानदार फिल्में, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: The Bads of Bollywood: शाहरुख की बहू बनेंगी लारिसा बोनेसी? शो के स्क्रीनिंग में दिखा आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का जलवा