Coolie Worldwide Collection: ‘कुली’ बनी रिकॉर्ड तोड़ मशीन, पहले तोड़ा सलमान की टाइगर 3 का रिकॉर्ड, अब शाहरुख की इस फिल्म पर गिरी गाज

Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की फिल्म कुली ने वीकडेज में धीमी रफ्तार के बाद वीकेंड पर जोरदार वापसी की. ओवरसीज में भी कमाई तेज रही, जिससे 10वें दिन फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सलमान की टाइगर 3 और शाहरुख की डंकी के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.

By Divya Keshri | August 24, 2025 2:28 PM

Coolie worldwide Collection: राजनीकांत की फिल्म कुली ने वीकडेज़ में टिकट खिड़की पर धीमी रफ्तार का सामना किया था, लेकिन वीकेंड आते ही बॉक्स ऑफिस पर फिर से जोरदार वापसी की है. दूसरे शनिवार को फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में करीब 70% की बड़ी छलांग देखने को मिली. दुनियाभर में भी फिल्म की कमाई में तेजी आई, जिसके चलते 10वें दिन कुली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.

कुली ने अब तोड़ा डंकी का रिकॉर्ड

कुली ने दूसरे शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जोरदार उछाल दर्ज किया और एक ही दिन में 10 करोड़ रुपये नेट की कमाई की. जबकि पिछले दिन यह आंकड़ा 5.85 करोड़ था. फिल्म का 10 दिनों का घरेलू कलेक्शन 245 करोड़ नेट (291 करोड़ ग्रॉस) हो गया. वहीं, विदेश में भी फिल्म ने तमिल सिनेमा के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब तक करीब 177 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कुल मिलाकर, फिल्म का 10 दिन का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 468 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. रजनीकांत की फिल्म ने सिर्फ 10 दिन में ही सलमान खान की टाइगर 3 (464 करोड़) और शाहरुख खान की डंकी (454 करोड़) की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया. अब फिल्म 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली है.

जानें कुली के बारे में

लोकेश कनगाराज के निर्देशन में बनी रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का शुरुआती दिनों में सोशल मीडिया पर काफी क्रेज था. थलाइवा के साथ-साथ इस मूवी में नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र भी दिखे हैं. नागार्जुन ने खलनायक साइमन का किरदार प्ले किया हैं. आमिर खान का मूवी में 10 मिनट का करीब का कैमियो है.

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office Collection Day 10: रजनीकांत या ऋतिक, किसकी फिल्म बनी बॉक्स ऑफिस की बादशाह? टोटल कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश