Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की ‘कुली’ वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमाने के बाद सुस्त, टोटल कमाई जान लगेगा झटका
Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने 14 दिनों में 500 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड आंकड़ा पार कर लिया था. अब फिल्म की कमाई 17वें दिन तक पहुंची है, आइए बताते हैं.
Coolie Worldwide Collection: साल 2025 बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद शानदार रहा है. बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री ने दर्शकों को कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं. रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ ने रिलीज के सिर्फ 14 दिनों में ही 500 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि, अब 17 दिन बाद भी फिल्म की कमाई में कोई बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला है. भारत में भी मूवी अब धीमी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. ऐसे में आइए बताते हैं अबतक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
500 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘कुली’
रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ ने रिलीज के 18 दिनों में भारत में लगभग 279 करोड़ नेट और 327 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अब 300 करोड़ नेट क्लब की ओर धीरे-धीरे बढ़ रही है. वहीं, ओवरसीज मार्केट में भी इसने शानदार प्रदर्शन किया है.
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 दिनों में मूवी ने ओवरसीज मार्केट से करीब 177 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 504 करोड़ तक पहुंच गया है. इसी के साथ ‘कुली’ 2025 की तीसरी ऐसी भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया. इससे पहले ‘छावा’ और ‘सैयारा’ (लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 585 करोड़) इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं.
भारत में ‘कुली’ का दिनवार कलेक्शन
Coolie Day 1: 65 करोड़
Coolie Day 2: 54.75 करोड़
Coolie Day 3: 39.5 करोड़
Coolie Day 4: 35.25 करोड़
Coolie Day 5: 12 करोड़
Coolie Day 6: 9.5 करोड़
Coolie Day 7: 7.5 करोड़
Coolie Day 8: 6.15 करोड़
Coolie Day 9: 6.01 करोड़
Coolie Day 10: 11.51 करोड़
Coolie Day 11: 11.35 करोड़
Coolie Day 12: 3.25 करोड़
Coolie Day 13: 3.65 करोड़
Coolie Day 14: 4.50 करोड़
Coolie Day 15: 2.4 करोड़
Coolie Day 16: 1.7 करोड़
Coolie Day 17: 2.8 करोड़
Coolie Day 18: 3 करोड़
Coolie Total Collection: 279.00 करोड़
