Coolie Vs War 2 Clash: रजनीकांत की ‘कुली’ के लिए आमिर खान का मास्टरस्ट्रोक, ‘वॉर 2’ के लिए बढ़ी मुश्किलें, जानें कैसे

Coolie Vs War 2 Clash: रजनीकांत स्टारर मूवी ‘कुली’ 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साउथ में फिल्म को लेकर खूब क्रेज है और दर्शक मूवी के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आमिर खान कुली के हिंदी संस्करण के प्रीमियम प्रदर्शन के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं.

By Divya Keshri | August 7, 2025 9:42 AM

Coolie Vs War 2 Clash: फिल्म सितारे जमीन पर के बाद आमिर खान फिर से बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं. आमिर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर मूवी ‘कुली’ में नजर आएंगे. उनका लुक फिल्म से रिवील हो चुका है, जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए थे. 14 अगस्त को, स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित मूवी की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर अभिनीत वॉर 2 से होगी. इस बीच आमिर ने एक बड़ा कदम उठाया है. ट्रेड सूत्रों की मानें तो एक्टर ‘कुली’ के हिंदी संस्करण के प्रीमियम प्रदर्शन के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं.

आमिर खान ने कुली के लिए उठाया बड़ा कदम

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान ने PVR-INOX के बड़े अधिकारियों को फोन कर ‘कुली‘ को देशभर में प्रीमियम तरीके से दिखाने की रिक्वेस्ट की है. इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “आमिर का ‘कुली’ में कोई आर्थिक हिस्सा नहीं है. उनका ऐसा करना बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. सूत्रों के अनुसार, आमिर ने मल्टीप्लेक्स चैन से कहा है कि वे ‘कुली’ के प्रमोशन में भी साथ जुड़ें. हालांकि, अब तक फिल्म के मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

कुली में होगा आमिर खान का कैमियो

सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘कुली’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने “ए” प्रमाणपत्र दिया है. मूवी में रजनीकांत, नागार्जुन अक्किनेनी, पूजा हेगड़े, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज अहम किरदार में हैं. हालांकि आमिर खान इसमें कैमियो करते दिखेंगे. वहीं, आमिर की सितारे जमीन पर इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने अच्छा रिस्पांस दिया. मूवी की तारीफ कई बड़े स्टार्स ने भी की.

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 7: फ्लॉप की ओर बढ़ी ‘सन ऑफ सरदार 2’, बजट निकालना भी मुश्किल, कलेक्शन ने चौंकाया