Coolie vs War 2 Box Office Day 4: चौथे दिन कौन निकला बॉक्स ऑफिस का बादशाह- रजनीकांत या ऋतिक? कमाई ने सबको किया हैरान

Coolie vs War 2 Box Office Day 4: 14 अगस्त को थिएटर्स में दो दिग्गज फिल्मों का टकराव देखने को मिला. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 और रजनीकांत की कुली का क्लैश काफी जबरदस्त रहा. दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. चौथे दिन कौन आगे निकला, यहां जानिए.

By Divya Keshri | August 17, 2025 10:07 AM

Coolie vs War 2 Box Office Day 4: स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार कलेक्शन कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. दोनों ही मेगा प्रोजेक्ट्स अपनी दमदार स्टारकास्ट की वजह से टिकट खिड़की पर भीड़ जुटाने में कामयाब रही. चौथे दिन किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी और कौन बना नंबर वन, आपको बताते हैं.

चौथे दिन कुली ने बटोर लिए इतने करोड़

कुली को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है और मूवी धुआंधार कमाई कर रही है. sacnilk के अनुसार, रजनीकांत की फिल्म ने चौथे दिन 1.17 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 159.52 करोड़ हो गई है. ये अर्ली आंकड़े है जो शाम कर अपडेट हो जाएंगे. फिल्म में आमिर खान है और उनका स्क्रीन टाइम केवल 10 मिनट है. विलेन साइमन के रोल में नागार्जुन छा गए है.

  • Coolie Box Office Collection Day 1- 65 करोड़ रुपये
  • Coolie Box Office Collection Day 2- 54.75 करोड़ रुपये
  • Coolie Box Office Collection Day 3- 38.6 करोड़ रुपये
  • Coolie Box Office Collection Day 4- 1.17 करोड़ रुपये

कुल कमाई- 159.52 करोड़

कुली को जबरदस्त टक्कर दे रही वॉर 2

अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म वॉर 2 रजनीकांत की फिल्म कुली के पीछे लगी हुई है. sacnilk के अनुसार, चौथे दिन फिल्म ने 0.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. नेट कलेक्शन फिल्म ने 142.94 करोड़ रुपये का कर लिया है. मूवी में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी हैं.

  • War 2 Box Office Collection Day 1- 52.5 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 2- 56.35 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 3- 0.34 करोड़

टोटल कमाई- 142.94 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड धमाका, ब्लॉकबस्टर बनी या हुई बुरी तरह फ्लॉप? कलेक्शन ने चौंकाया