Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत या ऋतिक रोशन? बॉक्स ऑफिस पर कौन राजा और कौन रंक

Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' की कमाई 400 करोड़ के बजट से बहुत पीछे, जानें लेटेस्ट कलेक्शन रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | September 4, 2025 10:27 AM

Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की स्पाई-थ्रिलर ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों ही बड़े बजट की मेगा फिल्में दर्शकों को उम्मीद के मुताबिक लुभाने में नाकाम साबित हो रही हैं. शुरुआती दिनों में जोरदार शुरुआत के बाद अब दोनों फिल्मों की कमाई तेजी से गिर रही है. ऐसे में कमाई में कौन किसे मात दे रहा है, आइए बताते हैं.

वॉर 2 की बॉक्स ऑफिस पर सुस्त चाल

‘वॉर 2’ ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये की कमाई की और पहले हफ्ते में कुल 204.25 करोड़ रुपये जुटाए. हालांकि, दूसरे हफ्ते में फिल्म का बिजनेस सिर्फ 27 करोड़ रुपये तक सिमट गया. लगभग 300-400 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई अब लाखों में अटक गई है.

  • मंगलवार (Day 20) कलेक्शन: 55 लाख रुपये
  • बुधवार (Day 21) कलेक्शन: 24 लाख रुपये
  • कुल कलेक्शन अब तक: 235.69 करोड़ रुपये

कुली भी बॉक्स ऑफिस पर पंचर

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार 65 करोड़ रुपये कमाए थे.पहले हफ्ते में फिल्म ने 229 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जबकि दूसरे हफ्ते में यह घटकर 41.85 करोड़ रह गई.

  • मंगलवार (Day 20) कलेक्शन: 1.3 करोड़ रुपये
  • बुधवार (Day 21) कलेक्शन: 67 लाख रुपये
  • कुल कलेक्शन अब तक: 282.12 करोड़ रुपये

कमाई में कौन राजा और कौन रंक?

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से जाहिर है कि कुली की बादशाहत अभी भी तेज है. तो वहीं वॉर 2, 250 का बिजनेस भी नहीं कर पाई है.

बजट से बहुत पीछे दोनों फिल्में

दोनों फिल्मों का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है, लेकिन अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस आंकड़े को छूने से काफी दूर है.

बता दें कि ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ आमिर खान, श्रुति हासन और नागार्जुन नजर आए हैं. तो वहीं, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की जोड़ी है.

यह भी पढ़े: Coolie Box Office Records: रजनीकांत की ‘कुली’ ने वर्ल्डवाइड रचा इतिहास, ऋतिक रोशन की सबसे कमाऊ ब्लॉकबस्टर को छोड़ा पीछे