Coolie: रजनीकांत की फिल्म में विलेन साइमन का रोल निभाने पर नागार्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये किरदार काफी मजेदार था

Coolie Box Office: लोकेश कनगराज की फिल्म कुली ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. रजनीकांत की यह मूवी भारत में छह दिन में 200 करोड़ और दुनियाभर में 400 करोड़ पार कर चुकी है. फिल्म में नागार्जुन विलेन साइमन बने हैं, जिन्होंने अपने निगेटिव रोल पर खुलकर बात की.

By Divya Keshri | August 19, 2025 1:11 PM

Coolie: लोकेश कनगराज की फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है. रजनीकांत ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह बॉक्स ऑफिस के किंग है. उनकी लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है. भारत में मूवी ने छह दिन में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. मूवी में नागार्जुन विलेन साइमन के किरदार में दिखे हैं. उन्होंने अपने नेगेटिव किरदार को लेकर बात की.

कुली में विलेन का रोल निभाने पर क्या बोले नागार्जुन?

फिल्म कुली में नागार्जुन और रजनीकांत को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. एक इंटरव्यू में उन्होंने मूवी में नेगेटिव भूमिका निभाने पर कहा, मैंने अपने करियर में विलेन का रोल नहीं निभाया. ये किरदार काफी मजेदार था. जिस शख्स का मैंने रोल निभाया है वह काफी बुरा है. जब लोकेश मेरे पास आया तो मैंने उससे पूछा कि क्या सच में कोई इतना बुरा हो सकता है. उन्होंने मुझे बताया कि ऐसे भी लोग है जो इससे कई गुना बुरे हैं.

इस तरह लोकेश कनगराज ने नागार्जुन को रोल के लिए मनाया

जब नागार्जुन से पूछा गया कि क्या निर्देशक के लिए उनको मनाना मुश्किल था. इसपर एक्टर ने कहा, यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था. जब लोकेश मेरे पास आए तो मैं काफी हिचकिचा रहा था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे यह करना चाहिए या नहीं और क्या मेरी ऑडियंस मुझे निगेटिव रोल में स्वीकार करेगी. लोकेश को कई बार रोल सुनाना पड़ा ताकि वह मुझे मना सकें. लेकिन अब मुझे खुशी है कि मैंने यह किया. यह मेरे लिए पारंपरिक किरदारों से बिल्कुल अलग है. कुली में यह किरदार अपने ही हिसाब से चलता है, जो चाहे करता है. उसे लगता है कि उसे कोई रोक नहीं सकता. इस तरह का निगेटिव रोल निभाना मेरे लिए पॉजिटिव अनुभव रहा क्योंकि इसमें मैंने वो चीजें कीं जो मैं असल जिंदगी में कभी नहीं कर सकता.

कुली का कलेक्शन

  • Coolie Day 1- 65 करोड़ रुपये
  • Coolie Day 2- 54.75 करोड़ रुपये
  • Coolie Day 3- 39.5 करोड़ रुपये
  • Coolie Day 4- 35.25 करोड़ रुपये
  • Coolie Day 5- 12.15 करोड़ रुपये
  • Coolie Day 6- 0.02 करोड़ रुपये

कुल कमाई- 206.67

यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड धमाका, ब्लॉकबस्टर बनी या हुई बुरी तरह फ्लॉप? कलेक्शन ने चौंकाया

यह भी पढ़ें- Coolie: रजनीकांत की कुली बनी ब्लॉकबस्टर, अखिल अक्किनेनी ने पिता नागार्जुन संग मनाया जश्न, कहा- बधाई हो मेरे किंग