Coolie Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ का जलजला, रजनीकांत पीछे पड़े ‘सैयारा’ के धमाकेदार रिकॉर्ड के

Coolie Box Office: 14 अगस्त 2025 को बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 और रजनीकांत की कुली आमने-सामने आईं. वॉर 2 ने 52 करोड़ की ओपनिंग की, जबकि कुली ने 65 करोड़ कमाकर बढ़त बना ली. वीकडेज में गिरावट के बावजूद कुली ने वॉर 2 से बेहतर प्रदर्शन किया और अब अहान पांडे की सैयारा के पीछे पहुंच गई है.

By Divya Keshri | August 24, 2025 7:51 AM

Coolie Box Office: 14 अगस्त 2025 को बॉक्स ऑफिस पर साल का सबसे बड़ा क्लैश देखने को मिला, जब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 और रजनीकांत-आमिर खान जैसी दमदार स्टारकास्ट से सजी कुली एक साथ रिलीज हुईं. रिलीज के दिन वॉर 2 ने 52 करोड़ की कमाई कर साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग दर्ज कराई, लेकिन कुली ने 65 करोड़ के साथ इसे पछाड़ दिया. वीकडेज में दोनों फिल्मों की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी, मगर रजनीकांत की कुली ने लगातार वॉर 2 से बेहतर प्रदर्शन किया. साथ ही अब फिल्म अहान पांडे की सैयारा के पीछे पड़ गई है.

कुली ने डे वाइज कितनी कमाई की, यहां आपको बताते हैं-

  • Coolie Collection Day 1: 65 करोड़
  • Coolie Collection Day 2: 54.75 करोड़
  • Coolie Collection Day 3: 39.5 करोड़
  • Coolie Collection Day 4: 35.25 करोड़
  • Coolie Collection Day 5: 12 करोड़
  • Coolie Collection Day 6: 9.5 करोड़
  • Coolie Collection Day 7: 7.5 करोड़
  • Coolie Collection Day 8: 6.15 करोड़
  • Coolie Collection Day 9: 5.85 करोड़
  • Coolie Collection Day 10: 10 करोड़

टोटल कमाई- 245.50 करोड़ रुपये

2025 की तीसरी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बनी ‘कुली’

रजनीकांत की कुली ने कमाई के मामले में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है और 2025 की घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस लिस्ट में छावा और सैयारा के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. कुली वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे की सैयारा से लगभग 100 करोड़ और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 82 करोड़ पीछे है. इस मल्टीस्टारर फिल्म के पास सैयारा के और करीब पहुंचने का सुनहरा समय है, हालांकि यह रिकॉर्ड टूटेगा या नहीं, इसका फैसला आने वाले दिनों की कमाई करेगी.

फिल्मघरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाईवर्ल्डवाइड कलेक्शन
छावा601.54 करोड़807.91 करोड़
सैयारा326.14 करोड़551 करोड़
कुली243.74 करोड़ (कमाई अभी जारी है)447.50 करोड़

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office Collection Day 10: रजनीकांत या ऋतिक, किसकी फिल्म बनी बॉक्स ऑफिस की बादशाह? टोटल कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश