Coolie Box Office Collection Day 8: धमाकेदार शुरुआत के बाद ‘कुली’ की कमाई लड़खड़ाई, 8वें दिन की कमाई ने सबको किया हैरान

Coolie Box Office Collection Day 8: धमाकेदार शुरुआत के बाद ‘कुली’ की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार थमती नजर आ रही है और करोड़ों का बिजनेस घट गया है. रजनीकांत की फिल्म की कमाई आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | August 21, 2025 8:41 AM

Coolie Box Office Collection Day 8: लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म कुली का जादू दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने काम किया हैं. रजनीकांत की दमदार परफॉर्मेंस दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. रिलीज के शुरुआती दिनों से ही फिल्म ने शानदार कमाई की और अब तक वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. अब सबकी निगाहें इसके 8वें दिन की कमाई पर टिकी हैं.

8वें दिन कुली ने बटोरे इतने करोड़

फिल्म कुली ने साउथ सिनेमा के इतिहास में एक नया माइलस्टोन बना लिया है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 8वें दिन मूवी ने 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसके बाद नेट कलेक्शन फिल्म में 222.6 करोड़ रुपये का कर लिया है. कुली की कमाई की रफ्तार धीरे हो गई है, लेकिन फिर भी ये ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से आगे है.

कुली ने किस दिन कितने करोड़ कमाए

  • Coolie Box Office Collection Day 1: 65 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 2: 54.75 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 3: 39.5 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 4: 35.25 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 5: 12 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 6: 9.5 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 7: 6.59 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 8: 0.01 करोड़ (Early Reports)

Coolie Total Collection: 222.6 करोड़

जानें वॉर 2 का कलेक्शन

  • War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 4- 32.65 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 5- 8.75 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 6- 9 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 7: 5.59 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 8: 0.04 करोड़ (Early Reports)

War 2 Total Box Office Collection- 199.13 करोड़

यह भी पढ़ेंCoolie: रजनीकांत की ‘कुली’ ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर गाड़ा झंडा, छावा को दी सीधी चुनौती, रचा नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड