Coolie Box Office Collection Day 14: रजनीकांत की कुली ने तोड़ा GOAT का लाइफटाइम कलेक्शन, 14 दिन कमाए इतने करोड़

Coolie Box Office Collection Day 14: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कुली बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से बेहतरीन रिस्पांस मिला. यही वजह है कि इसने वॉर 2, सैयारा जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. आइये जानते हैं 14वें दिन इसने कितनी कमाई की.

By Ashish Lata | August 28, 2025 2:14 PM

Coolie Box Office Collection Day 14: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर कुली साल की सबसे चर्चित और सबसे बड़ी रिलीज में से एक रही है. 14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने जबरदस्त रिस्पांस दिया. लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित कुली थलाइवा की 171वीं फिल्म है और इसमें श्रुति हासन, उपेंद्र, नागार्जुन और सत्यराज जैसे शानदार कलाकार भी हैं. एक्शन ड्रामा में आमिर खान ने कैमियो भी किया है. आइये जानते हैं 14वें दिन मूवी ने कितनी कमाई की.

14वें दिन कुली ने कमाए इतने करोड़, तोड़ा GOAT का रिकॉर्ड

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत की कुली ने 14वें दिन 1.33 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 265.59 करोड़ हो गया. हालांकि ये मॉर्निंग ट्रेंड्स के आंकड़े हैं. अगले सुबह तक इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी होगी. दिलचस्प बात यह है कि कुली ने थलपति विजय की ‘GOAT’ (252.59 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. नतीजतन, यह मूवी अब भारत में अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कॉलीवुड फिल्म बन गई है.

कुली के बारे में

एक्शन ड्रामा एक पूर्व कुली यूनियन नेता देवा (रजनीकांत) की कहानी है, जो अपने दोस्त राजशेखर (सत्यराज) की मौत के बाद उसकी तहकीकात में जुट जाता है. वह बदला लेने के लिए कार्टेल सरगना साइमन (नागार्जुन) और दयाल (सौबिन शाहिर) से मुकाबला करता है. फिल्म में श्रुति हासन, उपेंद्र, रचिता राम और आमिर खान भी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म को वॉर 2 से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल रही है.

यह भी पढ़ें- Param Sundari Advance Booking: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने बेचे इतने टिकट, ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया कितना होगा ओपनिंग डे कलेक्शन

यह भी पढ़ें- No Entry 2: सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान को सीक्वल में कास्ट नहीं किए जाने पर अनीस बज्मी का छलका दर्द, कही ये बात