Coolie Box Office Collection Day 13: रजनीकांत-नागार्जुन की ‘कुली’ हिट या फुस्स? 13वें दिन के कलेक्शन ने किया सबको हैरान

Coolie Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो बड़ी फिल्मों ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. रजनीकांत की कुली ने शुरुआत में बढ़त बनाई थी, जबकि ऋतिक रोशन की वॉर 2 भी कमाई में पीछे नहीं थी. आइए जानते हैं कि कुली ने 13वें दिन कितनी कमाई की.

By Divya Keshri | August 26, 2025 10:40 AM

Coolie Box Office Collection Day 13: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. एक तरफ साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की कुली है, तो दूसरी तरफ बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2. दोनों फिल्मों ने ओपनिंग से ही शानदार कमाई की, लेकिन शुरुआती दौर में कुली ने बाजी मार ली. हालांकि अब दोनों फिल्मों की कमाई गिरकर सिंगल डिजिट में आ गई है. आइए देखते हैं कि कुली ने 13वें दिन कितनी कमाई की.

कुली के 13वें दिन का कलेक्शन

ट्रेड पोर्टल Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, लोकेश कनगराज ने 13वें दिन फिल्म ने 0.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये अर्ली आंकड़े है और जिसमें फेर बदल संभव है. टोटल कलेक्शन मूवी ने 259.94 करोड़ रुपये कर लिया है. धीरे-धीरे फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुंच रही है. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 400 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर लिया है.

कुली के हिस्से में अबतक इतने करोड़ आए

  • Coolie Box Office Collection Day 1: 65 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 2: 54.75 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 3: 39.5 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 4: 35.25 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 5: 12 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 6: 9.5 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 7: 7.5 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 8: 6.15 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 9: 6.01 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 10: 11.51 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 11: 11.35 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 12: 2.52 करोड़
  • Coolie Box Office Collection Day 13: 0.07 करोड़ (Early Reports)

Coolie Total Collection: 259.94 करोड़

यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Collection: हिट या फ्लॉप? 500 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही ‘कुली’, वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने सबको चौंकाया