Coolie Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का तूफान, कुली का ओपनिंग डे कलेक्शन कर देगा हैरान
Coolie Box Office Collection Day 1: रजनीकांत की फिल्म कुली पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर 2 से कुली बहुत आगे निकल जाएगी. अभी तक कुली ने कितनी कमाई कर ली है, यहां जानिए.
Coolie Box Office Collection Day 1: रजनीकांत, नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र और सत्यराज की फिल्म कुली आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म में आमिर खान का 10 मिनट का कैमिया है. लोकेश कनगराज की फिल्म दर्शकों और समीक्षकों से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. कई साउथ स्टार्स फिल्म के सपोर्ट में उतर आए. कुली का क्लैश बॉलीवुड की फिल्म वॉर 2 से हुई, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर हैं. चलिए आपको बताते हैं कि पहले दिन कुली कितने करोड़ का बिजनेस करेगी.
ओपनिंग डे पर कमाल करेगी कुली
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन कुली ने 28.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन अभी तक कर लिया है. ये अर्ली आंकड़े है जिसके नंबर्स शाम तक बढ़ सकते हैं. फाइनल आंकड़े शाम को ही आएंगे. वहीं, sacnilk की मानें तो ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 ने 17.07 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये आंकड़े शाम तक बढ़ जाएंगे. ऐसे देखें तो अभी तक रजनीकांत की फिल्म वॉर 2 से आगे है.
आधी स्क्रिप्ट सुनकर रजनीकांत ने फिल्म करने के लिए कर दी हां
हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने बताया कि जब उन्होंने रजनीकांत को स्टोरी सुनाई थी. लोकेश ने बताया, “मैंने कहानी सुनाना शुरू किया. बीच में ब्रेक के बाद मैंने उनसे पूछा क्या ये आपकी स्टाइल है? क्या आप इस फिल्म में काम करना चाहेंगे? उन्होंने तुरंत ‘हां’ कह दिया.” उस समय उन्होंने स्क्रिप्ट का दूसरा हिस्सा लिखा भी नहीं था. हालांकि थलाइवा ने तुरंत जवाब देकर दिखाया कि उन्हें लोकेश की सोच पर भरोसा है.
कुली का ये सॉन्ग हो रहा वायरल
तमिल फिल्म ‘कुली’ में पूजा हेगड़े का गाने ‘मोनिका’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पूजा हेगड़े ने डायरेक्टर लोकेश कनगराज के भरोसे पर खुशी जताते हुए कहा, “मेरे लिए ये बहुत खुशी की बात है कि इतने बड़े डायरेक्टर ने ऐसा कहा और अपनी बात पर भरोसा दिखाते हुए मुझे इस काम के लिए चुना और ये फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हुआ. ये मेरे लिए बेहद उत्साहजनक है.”
यह भी पढ़ें- War 2 Review: क्लाइमैक्स में चमके ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, सलमान खान की टाइगर 3 से बेहतर
