Box Office Report: ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के तूफान में उड़ी ‘सैयारा’ की नाव, कलेक्शन देख पकड़ लेंगे माथा

Box Office Report: इस स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को कुली और वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से टकराई. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया और जमकर कमाई की. दोनों की आंधी में अहान पांडे की फिल्म सैयारा की नाव डूब गई. चलिए सबके कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | August 15, 2025 10:17 AM

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में 14 अगस्त को क्लैश हुई. वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर हैं और कुली में रजनीकांत, नागार्जुन और श्रुति हासन ने काम किया हैं. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित वॉर 2 और लोकेश कनगराज की थ्रिलर फिल्म कुली को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला. दोनों फिल्मों ने ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई की. इस बीच सैयारा भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. आइए आपको बताते हैं कि वॉर 2 और कुली के धमाकेदार शुरुआत के बाद सैयारा ने कितनी कमाई कर ली.

कुली के पहले दिन की कमाई

कुली में रजनीकांत के अलावा सत्यराज, नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र, रचिता राम, रेबा मोनिका जॉन भी हैं. आमिर खान का कैमियो फिल्म की यूएसपी है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुली ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. थलाइवा की कुली 151 फिल्म है और एक्टर ने सिनेमा में 50 साल पूरे कर लिए हैं. उनके सिनेमा के 50 साल के सफर के खास मौके पर कुली को रिलीज किया गया.

वॉर का कलेक्शन

ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 ने दमदार ओपनिंग दर्ज की. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित फिल्म ने पहले दिन 52.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म ने इस साल रिलीज हुई 10 फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को तोड़ दिया. साथ ही 25 मूवीज के लाइफटामइ कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया.

सैयारा की बत्ती गुल

वॉर 2 और कुली के रिलीज होते ही सैयारा का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल हो गया. फिल्म ने पहले दिन करीब 21 करोड़ रुपये से अपनी ओपनिंग की थी. मूवी ने जबरदस्त कमाई करते हुए अभी तक 322.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि अब वॉर और कुली के रिलीज होने से सैयारा का क्रेज घट गया है. अब मूवी की कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में आ गई है.

यह भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का तूफान, कुली का ओपनिंग डे कलेक्शन कर देगा हैरान