Box Office Report: ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ की आंधी में डगमगाई ‘सैयारा’ की कमाई, कलेक्शन देख दंग रह जाएंगे

Box Office Report: 14 अगस्त को ऋतिक रोशन की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली आमने-सामने आईं. अयान मुखर्जी और लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इन फिल्मों का बजट लगभग 400 करोड़ बताया गया है. दुनियाभर में रिलीज हुई दोनों मूवीज ने तहलका मचा दिया. इनके बीच सैयारा भी टिकट खिड़की पर डटी हुई है.

By Divya Keshri | August 17, 2025 2:33 PM

Box Office Report: 14 अगस्त को वॉर और कुली एक-दूसरे से बॉक्स ऑफिस पर टकराई. रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 को लेकर टिकट विंडो पर दर्शकों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अयान मुखर्जी और लोकेश कनगराज की मूवी का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. दोनों फिल्में देश सहित दुनियाभर में रिलीज हुई और छा गई. कुली और वॉर 2 के बीच में एक और फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है और वह सैयारा है. चलिए तीनों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आपको बताते हैं.

सैयारा का गेम ओवर

‘सैयारा‘ को सिनेमाघरों में एक महीने हो चुके हैं और फिल्म की कमाई की रफ्तार कम हो गई है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 30वें दिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने 0.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसकी टोटल कमाई 323.87 करोड़ रुपये हो गई है. सैयारा हालिया रिलीज हुई फिल्म कुली और वॉर 2 के सामने फुस्स हो गई है. हालांकि आने वाले दिनों में सैयारा की कमाई में और ज्यादा गिरावट आ जाएगी.

कुली ने बटोरे इतने करोड़ रुपये

रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन शाहिर स्टारर फिल्म कुली ने तो बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगाई है. ओपनिंग डे पर मूवी ने 65 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन फिल्म ने 9.91 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. ऐसे में फिल्म की कुल कमाई अबतक 168.26 करोड़ रुपये हो गई है. मूवी में आमिर खान ने भी काम किया हैं.

वॉर 2 के हिस्से आए इतने करोड़

अयान मुखर्जी की फिल्म कुली ने चार दिन में अबतक 151.58 करोड़ का कलेक्शन किया. sacnilk के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 8.98 करोड़ का बिजनेस किया है. मूवी में पहली बार ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जोड़ी बनी है. जबकि जूनियर एनटीआर और ऋतिक का साथ में देख फैंस काफी उत्साहित है.

यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड धमाका, ब्लॉकबस्टर बनी या हुई बुरी तरह फ्लॉप? कलेक्शन ने चौंकाया