Box Office Report: 13वें दिन सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप, सलमान खान की फिल्म ने अबतक कितने करोड़ का किया कलेक्शन
Box Office Report: सलमान खान की फिल्म सिकंदर जिस उम्मीद से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, उस उम्मीद से परफॉर्म नहीं कर पाई. सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं और अबतक ये सिर्फ 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा ही पार कर पाई है.
Box Office Report: बड़ी उम्मीदों और स्टार पावर के साथ फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. जोर-शोर से प्रमोशन के बाद भी सलमान की मूवी को लेकर टिकट खिड़की पर दर्शकों का क्रेज नहीं दिखा. शुरुआती कलेक्शन कमजोर रहा और वीकेंड पर भी कोई खास कमाई मूवी नहीं कर पाई. मूवी के 13वें दिने का कलेक्शन सामने आ गया है. दूसरी तरफ सनी देओल की जाट भी थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है.
13वें दिन सिकंदर की कमाई
ईद वीकेंड पर सिकंदर रिलीज हुई थी और मेकर्स की उम्मीद पर मूवी खरा उतर नहीं पाई. इसका असर फिल्म की कमाई पर साफ दिख रहा है. दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई काफी कम हो गई है और माना जा रहा है कि तीसरे हफ्ते में फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहेगा. sacnilk के मुताबिक फिल्म ने 13वें दिन 3 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई अब लाखों रुपये में सिमट गई है. टोटल कमाई अबतक इसने सिर्फ 108.15 करोड़ रुपये की है.
डे वाइज जानें सिकंदर की कमाई
- Sikandar Box Ofice Collection Day 1: 26 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 2: 29 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 3: 19.5 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 4: 9.75 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 5: 6 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 6: 3.5 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 7: 4 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 8: 4.75 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 9: 1.75 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 10: 1.5 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 11: 1.35 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 12: 7 लाख रुपये
- Sikandar Box Ofice Collection Day 13: 3 लाख रुपये
- Sikandar Box Ofice Collection Day 14: 8 लाख रुपये
टोटल कमाई- 107.83 करोड़
यहां पढ़ें- सनी देओल नहीं, ये है असली Jaat, 70 के दशक का हीरो ढोल की थाप पर जमकर नाचा, VIDEO VIRAL
