Box Office Report: ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ या ‘कांतारा चैप्टर 1’? बॉक्स ऑफिस की गद्दी किसके नाम और कौन बना गुलाम

Box Office Report: थामा, एक दीवाने की दीवानीयत और कांतारा चैप्टर 1 की बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. जानें कौन बना किंग और किसकी रफ्तार हुई धीमी.

By Sheetal Choubey | October 22, 2025 6:44 PM

Box Office Report: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर तीन अलग-अलग जॉनर की फिल्में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं. एक हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’, दूसरी रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ और पौराणिक एक्शन फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’. तीनों फिल्मों की कमाई के बुधवार के आंकड़े सामने आए हैं, तो आइए देखते हैं किसकी बादशाहत कायम है और किसकी रफ्तार धीमी पड़ी है.

थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

Sacnilk report

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ ने दूसरे दिन यानी बुधवार को Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, शाम 6 बजे तक 9.55 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जिसके बाद अबतक का टोटल कलेशन 33.55 करोड़ तक पहुंचा है. हालांकि, रात तक फिल्म डबल डिजिट में कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखेगी.

एक दीवाने की दीवानीयत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

Sacnilk report

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा ने मंगलवार को 9 करोड़ रुपए से ओपनिंग ली थी. वहीं, दूसरे दिन यानी बुधवार को Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार शाम 6 बजे तक 4.08 करोड़ रुपए कमाए, जिसके बाद टोटल कलेक्शन 13.08 करोड़ का हुआ है. 30 करोड़ जैसे छोटे बजट वाली इस फिल्म के लिए यह रफ्तार अच्छी है. वहीं, शाम तक इनमें और इजाफा देखने को मिलेगा.

कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 21

ऋषभ शेट्टी की 125 करोड़ी (बजट) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद से ही दमदार परफॉर्म कर रही है. हालांकि, तीसरे हफ्ते की शुरुआत इसकी कुछ धीमी रही, लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने डबल डिजिट में कमाया है. अब Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, इसके 21वें दिन यानी बुधवार के कलेक्शन पर नजर डालें तो शाम 6 बजे तक फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. जिसके बाद कुल आंकड़ा 553.85 करोड़ तक गया है.

कौन राजा, कौन गुलाम?

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट से जाहिर है कि बुधवार को नई रिलीज ‘थामा’ की पकड़ मजबूत है. वहीं, टोटल कलेक्शन के मामले में ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कोई मुकाबला नहीं. लेकिन ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ को दोनों की तुलना में और रफ्तार बढ़ानी होगी.

फिलहाल बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ही राज कायम है.

यह भी पढ़ें: Thamma ने Worldwide रचा इतिहास, ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ से ‘स्त्री’ तक, इन फिल्मों की ओपनिंग को दिया धोभी पछाड़