Box Office Report: इस फिल्म ने तोड़ा अजय देवगन की रेड 2 का रिकॉर्ड, बनी 2025 की चौथी सबसे बड़ी हिंदी हिट
Box Office Report: एनिमेटेड पौराणिक फिल्म महावतार नरसिम्हा ने रिलीज के 31 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. हिंदी वर्जन ने 175.4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और अजय देवगन, वाणी कपूर, रितेश देशमुख स्टारर रेड 2 (173.44 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.
Box Office Report: अश्विन कुमार की एनिमेटेड पौराणिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. फिल्म ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. मूवी को रिलीज हुए 31 दिन हो चुके हैं, फिर भी इसकी कमाई बरकरार है. हिंदी वर्जन ने 175.4 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने अजय देवगन, वाणी कपूर, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म रेड 2 को पीछे छोड़ दिया है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 173.44 करोड़ रुपये था. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद यह 2025 की चौथी सबसे बड़ी हिंदी ग्रॉसर फिल्म बन गई है.
‘महावतार नरसिम्हा’ का धांसू कमाई
‘महावतार नरसिम्हा’ के हिंदी वर्जन ने पहले दिन सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये की मामूली कमाई की थी, लेकिन इमोशनल कहानी और हिरण्यकश्यप-प्रह्लाद की अनोखी कहानी की वजह से वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म को तेजी से ग्रोथ दिलाई. कलेक्शन बढ़ते हुए 32.45 करोड़ तक पहुंच गया और सैयारा की चर्चा के बावजूद फिल्म ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई. दूसरा वीकेंड फिल्म के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ, जहां हिंदी वर्जन ने कुल 54.95 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन जोड़ लिया. थर्ड वीक में भी फिल्म कमा रही है और इसने 53.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि चौथे हफ्ते में कमाई घटकर सिर्फ 24.6 करोड़ हो गई है.
सितारे जमीन पर को भी पीछे छोड़ चुकी है ‘महावतार नरसिम्हा’
‘महावतार नरसिम्हा’ के लिए 5वां महीना बहुत खास रहा, जब इसने रेड 2 को पछाड़ दिया. 30वें दिन फिल्म ने 3.6 करोड़ और 31वें दिन (रविवार) 4.65 करोड़ की कमाई की, जिससे हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन 175.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस उपलब्धि के साथ फिल्म 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. कुछ दिन पहले ही इसने आमिर खान की सितारे जमीन पर को पीछे छोड़कर पांचवां स्थान हासिल किया था.
यह भी पढ़ें– Coolie Worldwide Collection: हिट या फुस्स? ‘कुली’ ने वर्ल्डवाइड कमाई से किया हैरान, जानें अब तक का कलेक्शन
