Border 2: सनी देओल के बाद ‘बॉर्डर 2’ से सामने आया वरुण धवन का पहला फौजी लुक, हाथ में बंदूक लिए दुश्मनों की ओर दहाड़ते दिखे एक्टर

Border 2: बॉर्डर 2 से वरुण धवन का पहला लुक जारी हो गया है. सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी संग बड़े पैमाने पर बन रही यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. बाकी डिटेल्स जानें.

By Sheetal Choubey | November 5, 2025 2:35 PM

Border 2 Varun Dhawan Look: अनुराग सिंह के निर्देशन में बनने वाली मोस्ट अवेटेड देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से एक्टर वरुण धवन का पहला इंटेंस लुक सामने आ गया है. टी-सीरीज फिल्म्स ने पोस्टर साझा करते हुए वरुण को सेना की वर्दी में एक सशक्त और दृढ़ निश्चयी सैनिक के रूप में दिखाया है. बता दें कि इससे पहले सनी देओल का भी लुक सामने आ चूका है, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. अब वरुण धवन के फौजी लुक ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी है. इस बीच आइए आपको फिल्म की पूरी डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें वरुण धवन का फौजी लुक-

वरुण धवन का फर्स्ट लुक कैसा है?

बॉर्डर 2 से सामने आए वरुण धवन के पहले फौजी लुक के पोस्टर में वह युद्धभूमि में हाथ में बंदूक लिए, गुस्से में दुश्मनों की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर देश के लिए लड़ने की इच्छा साफ झलकती है. मेकर्स ने इस पोस्टर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, “बॉर्डर उसका फर्ज है और भारत उसका प्यार! #बॉर्डर2 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी.”

बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट

फिल्म में वरुण के साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर किया है.

बॉर्डर 2 की खासियत

बॉर्डर 2, 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की निर्देशित क्लासिक युद्ध फिल्म बॉर्डर का अगला भाग है. मूल फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और सुदेश बेरी जैसे कलाकारों की दमदार भूमिकाओं ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा था. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की एक महत्वपूर्ण घटना पर आधारित थी और उस वर्ष की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी थी.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Box Office: पास या फेल? ऋषभ शेट्टी की फिल्म के 33 दिन पूरे, जानें अब तक की कुल कमाई रिपोर्ट