Border 2 Announcement Teaser: बॉर्डर 2 का बिग अनाउंसमेंट, इस दिन आएगी पहली झलक, सनी देओल दिखेंगे दमदार अंदाज में

Border 2 Announcement Teaser: बॉर्डर 2 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो को 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ इस बार नये स्टार्स दिखेंगे, जिसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी होंगे.

By Divya Keshri | August 8, 2025 11:26 AM

Border 2 Announcement Teaser: अनुराग सिंह निर्देशित बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही थी और पूरी हो चुकी है. फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. फिल्म रिलीज होने में लंबा समय है, लेकिन फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. बॉर्डर 2 के अनाउंसमेंट वीडियो को मेकर्स जल्द जारी करने वाले हैं.

बॉर्डर 2 का अनाउंसमेंट टीजर इस दिन होगा जारी

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग सिंह ने 1 मिनट का अनाउंसमेंट वीडियो बनाया है. इसमें सनी देओल नजर आएंगे. इसमें इंडिया-पाकिस्तान की टक्कर और बॉर्डर 2 की भावना को दिखाया गया है. टीजर के साथ मेकर्स 2026 के गणतंत्र दिवस की रिलीज डेट को दोबारा अनाउंस और कंफर्म करेंगे. 15 अगस्त, 2025 को अनाउंसमेंट टीजर रिलीज किया जाएगा. सूत्र ने बताया कि टीजर इंडीपेंडेस डे के वीकेंड पर सभी मल्टीप्लेक्स चेन्स में फिल्म वॉर 2 के साथ दिखाया जाएगा.

दिलजीत दोसांझ, सनी देओल और वरुण धवन ने पूरी की शूटिंग

बॉर्डर 2 की शूटिंग वरुण धवन ने पूरी कर ली है. टी-सीरीज ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक्टर सेट पर केक काटते हुए दिखे थे. वरुण से पहले दिलजीत दोसांझ और सनी देओल ने शूटिंग कंप्लीट कर ली है. फिल्म में मेधा राणा, वरुण के अपोजिट दिखेंगी. एक्टर ने हाल ही में अमृतसर के गोल्डन टेम्पल गए थे. वहां पर उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर आशीर्वाद लिया. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर तसवीरें भी पोस्ट की थी. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, सतनाम श्री वाहे गुरु. एक जर्नी का अंत हुए. बॉर्डर 2.

यह भी पढ़ें- Huma Qureshi Brother Murder: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, इस वजह से गई जान, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में एंट्री लेगा ये विदेशी एक्टर? कहा- मैं सेट पर गया और…