67 की उम्र में Rishi Kapoor का निधन, मुंबई के अस्पताल में थे एडमिट

Rishi Kapoor Death: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में निधन हो गया.

By Pritish Sahay | April 30, 2020 10:49 AM

Rishi Kapoor Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे. उनके निधन की सूचना अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी. कपूर परिवार की ओर से ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने भी निधन की जानकारी दी. जिसके बाद से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है. बता दें कि उनकी पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी.

Also Read: आखिरी समय में Rishi Kapoor से नहीं मिल सकी बेटी रिद्धिमा, लॉकडाउन में दिल्ली से मुंबई पहुंचने की मांगी इजाजत

अमिताभ बच्चन ने आज (30 अप्रैल) की सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर ट्वीट किया. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ वो चले गए.. ऋषि कपूर… वो चले गए.. उनका निधन हो गया. मैं टूट गया हूं.’  

ऋषि कपूर की तबीयत फरवरी महीने की शुरुआत में ही बिगड़ गई थी, तब से अब तक वह लगातार अपनी सेहत पर ध्यान दे रहे थे. डॉक्टर्स की हिदायत पर उन्होंने शूटिंग भी शुरू नहीं की थी. 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चला था और 11 महीने और 11 दिनों तक चलने वाले मज्जा उपचार और रिकवरी से गुजरना पड़ा था. पिछले साल सितंबर महीने में ऋषि कपूर अमेरिका से लौटे थे. जब ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में थे, तब उनके बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर भी काफी दिनों तक पिता के साथ थे.

Also Read: इरफान खान के बाद अब ऋषि कपूर भी नहीं रहे! बॉलीवुड को लगातार दो सदमा

गौरतलब है कि 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चला था और 11 महीने और 11 दिनों तक चलने वाले मज्जा उपचार और रिकवरी से गुजरना पड़ा था. पिछले साल सितंबर महीने में ऋषि कपूर अमेरिका से लौटे थे. जब ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में थे, तब उनके बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर भी काफी दिनों तक पिता के साथ थे, इस बीच बॉलीवुड के कई सितारों ने विदेश में इलाज के दौरान ऋषि कपूर से मुलाकात की थी. इनमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, आमिर खान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, करण जौहर और मलाइका अरोरा शामिल थे. ऋषि आखिरी बार इमरान हाशमी के साथ पर्दे पर नजर आए थे.

Next Article

Exit mobile version