Flashback: ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे सलमान खान, सूरज बड़जात्या इस एक्टर को बनाना चाहते थे हीरो

salman khan- सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' जबरदस्त हिट हुई थी. यह फिल्म साल 1989 में रिलीज की गई थी. सलमान खान ने इस फिल्म से भाग्यश्री के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘मैंने प्यार किया’ के हीरो के लिए पहली चॉइस सलमान खान नहीं थे? थिएटर आर्टिस्ट पीयूष मिश्रा को सूरज बड़जात्या अपनी फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू कराना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी.

By Divya Keshri | May 18, 2020 1:55 PM

सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ जबरदस्त हिट हुई थी. यह फिल्म साल 1989 में रिलीज की गई थी. सलमान खान ने इस फिल्म से भाग्यश्री के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘मैंने प्यार किया’ के हीरो के लिए पहली चॉइस सलमान खान नहीं थे? थिएटर आर्टिस्ट पीयूष मिश्रा को सूरज बड़जात्या अपनी फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू कराना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी.

Also Read: Bollywood Flashback: इस एक्ट्रेस के संग सलमान लेने वाले थे शादी के फेरे, छप गए थे कार्ड, लेकिन फिर…

इसका खुलासा खुद एक्टर पीयूष मिश्रा ने ‘साहित्य आजतक 2018’ के इवेंट में किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे नहीं लिया. जब पीयूष से पूछा गया कि ऑफर स्वीकार क्यों नहीं किया तब उन्होंने पूरा किस्सा बताया. उन्होंने बताया, “मुझे नहीं पता कि मैंने ये फिल्म क्यों नहीं की. मैंने सोचा भी नहीं था. दरअसल हुआ ये था कि मैं एनएसडी में था. तब एक दिन मुझे मेरे डायरेक्टर मोहन महर्षि ने अपने चैंबर में बुलाया.’

उन्होंने आगे बताया, ‘वहां एक सज्जन बैठे थे. उनसे मिलवाते हुए बताया कि ये मिस्टर राजकुमार बड़जात्या हैं. ये अपने बेटे सूरज बड़जात्या को बतौर डायरेक्टर लॉन्च करना चाहते हैं. हीरोइन तलाश कर चुके हैं. अब हीरो तलाश में यहां आए हैं. तो बड़जात्या साहब मुझे देखकर बहुत खुश हुए. उस वक़्त मैं बहुत खूबसूरत हुआ करता था. साथ ही उन्होंने (राज कुमार बड़जात्या) अपना कार्ड देते हुए कहा कि आप राजकमल कलामंदिर आइएगा और मुझसे मिलिएगा.’

Also Read: Bollywood Flashback: …तो इस वजह से वहीदा रहमान की जूती लेकर उनकी ओर दौड़ पड़े थे अमिताभ बच्चन

पीयूष मिश्रा ने बताया, ‘इस सबके बाद मैं आजतक नहीं समझ पाया कि मैं वहां क्यों नहीं गया. पता नहीं मैं वहां क्यों नहीं गया. ना मैं तब कोई महान थिएटर कर रहा था. ये बात है 1986 की. फिर तीन साल बाद ‘मैंने प्यार किया’ आ गई जो कि सुपरहिट रही. तब जरा सी टीस हुई कि चला जाता. पता नहीं मिलता रोल या नहीं मिलता मगर चला तो जाता. लेकिन मुझे नहीं पता कि मैंने फिल्म में काम क्यों नहीं किया. मैं बेवकूफ नहीं जो फिल्म छोड़ देता, लोग कहते हैं कि मैंने थिएटर के कारण छोड़ दी, ऐसा नहीं है.’

पीयूष ने कहा ‘मुझे इस बात का अफसोस नहीं है. नहीं की तो नहीं की. मैंने कभी नहीं सोचा कि यदि फिल्म मैंने की होती तो क्या होगा. कैसा करियर होता.” बता दें कि पीयूष को वही भूमिका ऑफर की गई थी, जो सलमान खान ने निभाई. फिल्म काफी पॉपुलर हुई थी.’

Next Article

Exit mobile version