Bobby Deol ने बेटे आर्यमन के बॉलीवुड डेब्यू पर तोड़ी चुप्पी, बोले- नेपोटिज्म हमेशा काम नहीं करता

Bobby Deol ने बेटे आर्यमन देओल के बॉलीवुड डेब्यू पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, “मैं उसे लॉन्च नहीं कर रहा हूं.” एक्टर ने बताया कि आज के समय में स्टारकिड्स को खुद को साबित करने के लिए सिर्फ एक मौका मिलता है.

By Sheetal Choubey | October 15, 2025 7:55 AM

Bobby Deol: धर्मेंद्र और उनके बड़े बेटे सनी देओल जहां अपनी-अपनी पीढ़ी के सुपरस्टार रहे हैं, वहीं छोटे बेटे बॉबी देओल ने हाल के वर्षों में अपनी मेहनत से जबरदस्त पहचान बनाई है. अब अभिनेता ने अपने बेटे आर्यमन देओल के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलकर बात की है.

हाल ही में एबीपी लाइव को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने साफ कहा कि वे अपने बेटे आर्यमन को लॉन्च नहीं करेंगे, बल्कि किसी अच्छे फिल्ममेकर के सही स्क्रिप्ट के साथ आने का इंतजार कर रहे हैं. आइये बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

बॉबी देओल ने बेटे के बॉलीवुड डेब्यू पर क्या कहा?

बॉबी देओल ने कहा, “मैं उसे लॉन्च नहीं कर रहा हूं, बल्कि किसी ऐसे व्यक्ति का इंतजार कर रहा हूं जो उसके लिए एक बेहतरीन स्क्रिप्ट लेकर आए. मैंने अपने बेटे से कहा है कि जब तक वह डेब्यू नहीं करता, खुद पर मेहनत करे. आज के दर्शक ईमानदार हैं, उन्हें केवल एक ही मौका मिलता है, अगर कनेक्ट हो गए तो ठीक, वरना बात खत्म.”

बॉबी देओल: “नेपोटिज्म हमेशा काम नहीं करता”

बॉबी देओल ने यह भी माना कि आज के समय में स्टारकिड्स को खुद को साबित करने के लिए एक से अधिक मौके नहीं मिलते. उन्होंने अपने भाई सनी देओल के बेटों करण और राजवीर देओल का उदाहरण देते हुए कहा कि नेपोटिज्म हमेशा काम नहीं करता.

बॉबी बोले, “मेरे भाई के बेटों के लिए भी यह आसान नहीं रहा है. सिर्फ इसलिए कि वे सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि उनके करियर ने उड़ान भरी. उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है और वे अभी भी कर रहे हैं.”

उन्होंने यह भी कहा, “कई स्टारकिड्स आगे नहीं बढ़ पाए, जबकि बाहरी लोग जैसे मेरे पिता धर्मेंद्र सफल हुए. सुपरस्टार का बेटा होना सौभाग्य की बात है, लेकिन असली पहचान काम से बनती है.”

यह भी पढ़ें: The Raja Saab: प्रभास की फिल्म इस साल नहीं होगी रिलीज, देरी पर निर्माता ने तोड़ी चुप्पी, बोले- VFX सुपरवाइजर ने दी धमकी, जानें नई डेट