Bigg Boss 19: राशन टास्क में अमाल मलिक के आरोप पर तान्या मित्तल के छलक पड़े आंसू, कहा, ‘बिल्कुल सच्ची नहीं लगी तुझे’

Bigg Boss 19: शो के नए प्रोमो में दोस्ती, इमोशन और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिला. राशन टास्क के समय अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच बहस हो गई, जिससे पूरे घर का माहौल बदल गया. अमाल ने तान्या पर झूठा होने और दिखावा करने का आरोप लगाया, तो वहीं तान्या की आंखों से आंसू निकल पड़े.

By Shreya Sharma | November 5, 2025 1:25 PM

Bigg Boss 19: जैसे-जैसे शो अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है, घर के रिश्ते भी तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं. ताजा एपिसोड के प्रोमो में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच का रिश्ता पूरी तरह से बदलता दिखाई दे रहा है. हाल ही में एक प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें राशन टास्क इमोशनल ड्रामा में बदल गया. इस टास्क का माहौल तब गर्म हो गया, जब अमाल मलिक, तान्या मित्तल पर सीधा टारगेट करते हैं.

तान्या ने फैलाया है सच्चाई का प्रोपेगेंडा

अमाल ने तान्या को लेकर कहा, ‘मुझे नहीं लगता आप एक सच्चे और अच्छे इंसान हो. इतना जो आपने प्रोपेगेंडा फैलाया है सच्चाई का, अच्छे का, मुझे बिल्कुल लगता है कि आपने झूठ फैलाया है. शायद मेरे साथ अच्छी दोस्ती निभाने की एक्टिंग किया है या मुझे पता नहीं. यानी इतना फेंकना… एक स्टैंड तो लो. तब तान्या कहती है, ‘सही देख रहा है न, बिल्कुल सच्ची नहीं लगी तुझे.’ इसके बाद अमाल अपना चश्मा उतरकर कहते है, ‘सही से देख रहा हूं.’

फैंस के रिएक्शंस

यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अमाल की बातों से तान्या पूरी तरह टूट जाती हैं और उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े. दर्शकों को यह झगड़ा काफी दिलचस्प लग रहा है, क्योंकि कुछ एपिसोड पहले ही तान्या ने अमाल के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की थी. दोनों की बॉन्डिंग को देखकर फैंस उन्हें शो का सबसे प्यारा जोड़ा मानने लगे थे, लेकिन अब मामला उल्टा नजर आ रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि शायद यह भी टास्क का हिस्सा हो सकता है, जबकि कुछ लोगों को लग रहा है कि अमाल की बातों में सच्चाई है.

ये भी पढ़ें: Pushpa Impossible का नया अध्याय शुरू, 7 साल के लीप के बाद काले अक्षर से काला कोट पहन लौटी पुष्पा पटेल

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: प्रणित मोरे के बेघर होने के बाद नए अंदाज में हुई कैप्टेंसी टास्क, दूसरी बार अमाल मलिक बने घर के कप्तान