Bigg Boss 19 Highlights: मचा कैप्टेंसी टास्क में हंगामा, मृदुल तिवारी हुए घायल, जानें कौन बना नया कैप्टन?

Bigg Boss 19 Highlights: कैप्टेंसी टास्क में घरोवालों के बीच हंगामा मच गया है, जिसमें अभिषेक और बसीर अली की लड़ाई में मृदुल तिवारी घायल हो जाते हैं. जानें कौन बना नया कैप्टन.

By Sheetal Choubey | September 4, 2025 11:57 AM

Bigg Boss 19 Highlights: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हर एपिसोड अब और ज्यादा ड्रामेटिक होता जा रहा है. घर में दोस्ती और दुश्मनी का सिलसिला पहले दिन से ही शुरू हो गया था, लेकिन जैसे ही नॉमिनेशन और कैप्टेंसी टास्क सामने आते हैं, असली हंगामा देखने को मिलता है. इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक और बसीर अली की लड़ाई हो जाती है और इनसब में चोट मृदुल तिवारी को लग जाती है.

यहां देखें शो का नया प्रोमो-

मृदुल तिवारी को लगी चोट

नए कैप्टेंसी टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स मैदान में उतरे, लेकिन धक्का-मुक्की के बीच मृदुल तिवारी घायल हो गए. दरअसल, जब सभी घर वाले मशीन तक पहुंचने के लिए दौड़े तो धक्का लगने से मृदुल तिवारी गिर पड़े और उनके होंठ पर चोट आई. आवेज और गौरव खन्ना तुरंत उन्हें बाथरूम में ले गए. चोट के कारण बिग बॉस को टास्क रोकना पड़ा.

अभिषेक पर लगे आरोप, बसीर अली बने कप्तान?

टास्क के दौरान अभिषेक पर धक्का देने के आरोप लगे. नेहल चुडासमा ने कहा कि हर टास्क में अभिषेक फिजिकल हो जाते हैं. इसी वजह से अभिषेक और बसीर अली के बीच जमकर बहस हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टास्क में आखिरकार बसीर अली नए कप्तान बने, जिन्होंने अभिषेक को पीछे छोड़ दिया.

नॉमिनेशन एपिसोड में छाए मृदुल तिवारी

नॉमिनेशन टास्क के दौरान मृदुल तिवारी का गेम खासा चर्चा में रहा. सोशल मीडिया पर भी उन्हें लेकर पॉजिटिव रिएक्शन आ रहे हैं. शो में उन्होंने कुनिका और तान्या को जमकर जवाब दिया, जिस पर दर्शकों ने उनकी खूब तारीफ की.

यह भी पढ़े: Saiyaara 2: ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद मोहित सूरी ने ‘सैयारा 2’ को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे लिए बेहद खास पल है