Baaghi 4 Box Office Collection: 23वें दिन ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर ढेर, कलेक्शन रहा निराशाजनक
Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 अब सिर्फ कुछ ही दिन बॉक्स ऑफिस पर टिकने वाली है. जिस हिसाब से मूवी की कमाई आगे बढ़ रही है, वैसे में फिल्म का आने वाले दिनों में टिक पाना मुश्किल है. चलिए आपको 23वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.
Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की फिल्म बागी 4 को रिलीज हुए 23 दिन हो गए. फिल्म को लेकर जितना बज था सोशल मीडिया पर, वैसा रिस्पांस टिकट खिड़की पर देखने नहीं मिला. मूवी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है और रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है. फिल्म ने अबतक कितनी कमाई कर ली, यहां जानिए.
बागी 4 का 23वें दिन का कलेक्शन
फिल्म बागी 4 में श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेन्द्र लिमये और शीबा आकाशदीप साबिर ने भी काम किया हैं. एक्शन ड्रामा ने बहुत मुश्किल से 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में 23वें दिन 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. टोटल कमाई मूवी ने 53.32 करोड़ रुपये कमाए. वर्ल्डवाइड मूवी ने 77.61 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म को जॉली एलएलबी 3 कड़ा मुकाबला दे रही है.
डे वाइज बागी 4 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Baaghi 4 Collection Day 1: 12 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 2: 9.25 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 3: 10 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 4: 4.5 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 5: 4 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 6: 2.65 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 7: 2.1 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 8: 1.26 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 9: 1.85 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 10: 2.15 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 11: 0.75 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 12: 0.95 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 13: 0.75 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 14: 0.48 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 15: 0.07 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 16: 0.12 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 17: 0.017 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 18: 0.01 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 19: 0.01 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 20: 0.08 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 21: 0.07 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 22: 0.02 करोड़
Baaghi 4 Collection Day 23: 0.01 करोड़
कुल कलेक्शन: 53.32 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें– Jolly LLB 3 Box Office Records: ‘जॉली एलएलबी 3’ का तगड़ा धमाका, अक्षय कुमार की इन 2 फिल्मों का रिकॉर्ड ढेर
