Baaghi 4 Box Office Collection: फ्लॉप होने के कगार पर पहुंची बागी 4, जॉली एलएलबी 3 ने किया खेल खत्म, जानें टोटल कलेक्शन
Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू, संजय दत्त और सोनम बाजवा स्टारर बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के कगार पर पहुंच गई. फिल्म को न्यू रिलीज जॉली एलएलबी 3, निशानजी और अजेय से कड़ी टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं 15वें दिन इसने कितनी कमाई की.
Baaghi 4 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 19 सितंबर को एक साथ तीन फिल्में रिलीज हुई. जिसमें सबसे पहले तो अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 है, दूसरी अनुराग कश्यप की निशानजी और तीसरी परेश रावल की अजेय शामिल है. न्यू रिलीज के दस्तक से टाइगर श्रॉफ की बागी 4 की हालत टाइट हो गई और इसकी 15वें दिन की कमाई बेहद निराशाजनक हुई. आइये जानते हैं यह कौन से आंकड़े तक पहुंची.
टाइगर श्रॉफ की फिल्म फ्लॉप होने के कगार पर पहुंची
sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 19 सितंबर को 1 बजे तक बागी 4 ने भारत में 0.01 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 52.59 करोड़ हो गया है. फिल्म कई दिनों से लाखों में ही कमाई कर रही है. अब नई रिलीज ने इसका खेल और बिगाड़ दिया है. जिससे जल्द ही टाइगर श्रॉफ की फिल्म का थियेटर रन खत्म हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्शन ड्रामा का बजट 150 करोड़ के करीब है.
भारत में बागी 4 का कलेक्शन
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 1- 12 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 2- 9.25 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 3- 10 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 4- 4.5 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 5- 4 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 6- 2.65 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 7- 2.1 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 8- 1.26 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 9- 1.85 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 10- 2.15 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 11- 0.74 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 12- 0.89 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 13- 0.79 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 14- 0.48 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 14- 0.01 करोड़ (Early Reports)
टोटल कलेक्शन- 52.59 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Pyaar Ka Panchayat: भोजपुरी का पहला रियलिटी शो 2026 में होगा लांच, Big Boss जैसा एक और शो भी पाइपलाइन में
