Baaghi 4 Box Office Collection Day 13: हांफते-हांफते ‘बागी 4’ पहुंची 50 करोड़ क्लब में, जानें अब 13वें दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
Baaghi 4 Box Office Collection Day 13
Baaghi 4 Box Office Collection Day 13: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई है. एक लोकप्रिय फ्रैंचाइजी का हिस्सा होने के बावजूद, फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में संघर्ष कर रही है. शुरुआती दिनों में थोड़ी उम्मीद जगी थी, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार काफी धीमी हो गई. ऐसे में आइए आपको फिल्म के 13वें दिन के कलेक्शन बताते हैं.
बागी 4 के 13वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, बागी 4 ने 13वें दिन केवल 0.25 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 51.54 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. हालांकि फिल्म ने 50 करोड़ क्लब में तो एंट्री ले ली है, लेकिन अब 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाना लगभग नामुमकिन लगता है, क्योंकि इस शुक्रवार जॉली एलएलबी 3, अजेय और निशानची जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. साथ ही इसके आंकड़े भी लाखों पर सिमट चुके हैं.
बागी4 का अब तक का कलेक्शन (भारत)
Baaghi 4 Box Office Collection Day 1- 12 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 2- 9.25 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 3- 10 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 4- 4.5 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 5- 4 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 6- 2.65 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 7- 2.1 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 8- 1.26 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 9- 1.85 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 10- 2.15 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 11- 0.74 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 12- 0.89 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 13- 0. 25 करोड़ (Early Reports)
Baaghi 4 Total Box Office Collection- 51.54 करोड़
