Thamma से सबसे बड़ी ओपनिंग करने पर आयुष्मान खुराना ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दर्शक आज बेहतरीन कंटेंट को प्राथमिकता दे रहे हैं
Thamma: आयुष्मान खुराना की वैम्पायर-कॉमेडी ‘थामा’ ने पहले दिन दिवाली पर ₹25.11 करोड़ की कमाई के साथ एक्टर के करियर की हाईएस्ट ओपनर का खिताब हासिल किया है. अब इस सफलता पर आयुष्मान ने खुशी जाहिर करते हुए क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.
Thamma: निर्देशक आदित्य सरपोतदार की वैम्पायर-कॉमेडी ‘थामा’ ने दिवाली के मौके पर दर्शकों को थिएटर तक खींच लाया है. दिनेश विजान की ओर से निर्मित इस फिल्म ने पहले दिन ₹25.11 करोड़ की शानदार कमाई करते हुए आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का खिताब हासिल किया.
अब इसपर आयुष्मान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक्साइटमेंट जाहिर की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
आयुष्मान खुराना: “थामा मेरे करियर की टेंटपोल फिल्म है”
अपनी इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए आयुष्मान ने कहा, “मैं एक एंटरटेनर हूं, इसलिए दिवाली की छुट्टियों में लोगों को ‘थामा’ और मेरे अभिनय को पसंद करते देखना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है. जब मेरे निर्माता दिनेश विजान ने बताया कि ‘थामा’ दिवाली पर रिलीज हो रही है, तो मैं बहुत खुश हुआ क्योंकि मैं हमेशा से अपने करियर में ऐसा होते देखना चाहता था.”
आयुष्मान ने आगे कहा, “अपनी अनोखी फिल्मों के जरिए अपनी जगह बनाने के बाद, मैं दिवाली पर अपने ब्रांड का सिनेमा लाने का सपना देख रहा था. एक ऐसा त्योहार जिस दिन सबसे बड़े सुपरस्टार अपनी फिल्में रिलीज करते हैं. ‘थामा’ मेरे करियर की टेंटपोल फिल्म है और मैं भाग्यशाली हूं कि इसे दिवाली पर रिलीज करने का मौका मिला.”
फिल्म की सफलता पर क्या बोले आयुष्मान?
थामा की सफलता पर बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, “पहले दिन जो प्यार ‘थामा’ को मिला है, उसने यह धारणा तोड़ दी है कि दिवाली पर सिर्फ सीक्वल या बड़े सुपरस्टार की फिल्में ही चलती हैं. ‘थामा’ की सफलता साबित करती है कि दर्शक आज बेहतरीन कंटेंट को प्राथमिकता दे रहे हैं.”
उन्होंने आगे जोड़ा, “दर्शक अपने परिवार और बच्चों को मेरी फिल्म देखने ला रहे हैं. हर एक्टर यही महसूस करना चाहता है कि उसकी फिल्म दिवाली जैसी बड़ी रिलीज डेट पर रिलीज हो और बेहद सफल साबित हो. मुझे खुशी है कि मैं ‘थामा’ के साथ इस एहसास को जी रहा हूं.”
बता दें कि थामा के बाद आयुष्मान की दूसरी हाईएस्ट ओपनर ‘ड्रीम गर्ल’ थी, जिसने 10.5 करोड़ कमाए थे.
यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ या ‘कांतारा चैप्टर 1’? बॉक्स ऑफिस की गद्दी किसके नाम और कौन बना गुलाम
