Asrani Last Post: असरानी का आखिरी पोस्ट देखकर फैंस हो रहे भावुक, इस एक्टर ने कहा- एक हफ्ते पहले ही हमने एक-दूसरे को गले लगाया था
Asrani Last Post: पॉपुलर कॉमेडियन असरानी के निधन से पूरा बॉलीवुड दुखी है. उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनके निधन के बाद उनका आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है. वहीं, अक्षय कुमार ने असरानी संग अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में भी बताया है.
Asrani Last Post: बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे. असरानी का सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया था. एक्टर लंबे समय से बीमार थे और उन्हें इलाज के लिए चार दिन पहले ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनके निधन की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड सदमे में है. निधन से पहले असरानी ने एक पोस्ट किया था. अब ये पोस्ट देखकर फैंस की आंखें नम हो रही है. वहीं, अक्षय कुमार ने उन्हें लेकर आखिरी मुलाकात के बारे में बताया.
असरानी का आखिरी पोस्ट क्या था?
असरानी ने अपने निधन से पहले अपने इंस्टाग्राम पर दीवाली को लेकर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दी थी. ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अक्षय कुमार ने असरानी के निधन पर दुख जताया
अक्षय कुमार ने असरानी के निधन पर अपने एक्स पर लिखा, “असरानी जी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. एक हफ्ते पहले ही ‘हैवान’ की शूटिंग के दौरान हमने एक-दूसरे को गले लगाया था. बहुत प्यारे इंसान थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी. मेरी सभी चर्चित फिल्मों ‘हेरा फेरी’ से लेकर ‘भागम भाग’, ‘दे दना दन’, ‘वेलकम’ और अब हमारी रिलीज न हुई ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ तक… मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और काम किया. यह हमारे उद्योग के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. ईश्वर आपको आशीर्वाद दे असरानी सर, हमें हंसने के लाखों कारण देने के लिए. ओम शांति.
कॉमेडियन असरानी का पूरा नाम क्या है?
एक्टर और कॉमेडियन असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी है.
असरानी ने कितनी फिल्मों में काम किया था?
असरानी ने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, जिसमें शोले, ‘मेरे अपने’, ‘कोशिश’, ‘बावर्ची’, ‘परिचय’, ‘अभिमान’, ‘चुपके-चुपके’, ‘छोटी सी बात’, ‘रफू चक्कर’ जैसी फिल्में शामिल है.
असरानी अपने पीछे किसे छोड़ गए?
असरानी की पत्नी का नाम मंजू असरानी है. उनकी कोई संतान नहीं थी. इसके अलावा उनके परिवार में उनकी बहन और भतीजा है.
यह भी पढ़ें- Asrani Death: नहीं रहे ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’, 84 साल की उम्र में असरानी का निधन
