Allu Arjun: ना राम चरण, ना जूनियर NTR, ‘पुष्पा’ के अल्लू अर्जुन INSTAGRAM पर सिर्फ 1 शख्स को करते हैं फॉलो

अल्लू अर्जुन अपने इंस्टाग्राम पर खूब सारे पोस्ट करते रहते है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 21 मिलियन लोग फॉलो करते है. भले ही एक्टर को लाखों लोग फॉलो करते है, लेकिन वो एक स्पेशल इंसान को इंस्टा पर फॉलो करते है.

By Divya Keshri | April 25, 2023 7:59 AM

Allu Arjun Instagram: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों पुष्पा 2: द रूल को लेकर लाइमलाइट में है. कुछ समय पहले ही पुष्पा 2 का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसे देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए थे. अल्लू साउथ सिनेमा में हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक है. उनके चाहने वाले भी लाखों है. इंस्टाग्राम पर एक्टर की फैन फॉलोइंग तगड़ी है, लेकिन क्या आप जानते है वो सिर्फ एक शख्स को फॉलो करते है.

अल्लू अर्जुन सिर्फ इंस्टा पर इसे करते है फॉलो

अल्लू अर्जुन अपने इंस्टाग्राम पर खूब सारे पोस्ट करते रहते है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 21 मिलियन लोग फॉलो करते है. अबतक पुष्पा एक्टर ने 573 पोस्ट किए है. भले ही एक्टर को लाखों लोग फॉलो करते है, लेकिन वो सिर्फ एक ही शख्स यानी अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी को फॉलो करते है. जी हां, अल्लू सिर्फ अपनी वाइफ को इंस्टा पर फॉलो करते है.


अल्लू अर्जुन- स्नेहा रेड्डी की पहली मुलाकात

अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की लव स्टोरी काफी खूबसूरत है. अल्लू अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए अमेरिका गए थे. यहीं पर उनकी मुलाकात स्नेहा से हुई. वह भी शादी में आई थी. जब अर्जुन के दोस्त ने उन्हें स्नेहा से मिलवाया, तो वह तुरंत उसके प्यार में पड़ गए. एक्टर के लिए यह पहली नजर का प्यार था. शादी में उनकी बातचीत आगे नहीं बढ़ी. जिसके बाद एक्टर ने स्नेहा को मैसेज किया और फिर दोनों की बात होने लगी. साल 6 मार्च 2011 को दोनों ने शादी कर ली. कपल के दो बच्चे है.



अल्लू अर्जुन का नेट वर्थ

दक्षिण अभिनेता अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फ़िल्में दी हैं, एशियानेट की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 350 करोड़ है. पोर्टल की मानें तो वो एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. मैन्स वर्ल्ड इंडिया वेबसाइट के अनुसार, उनके हाई-एंड फिल्म डील्स, ब्रांड एंडोर्समेंट, हैदराबाद में कई व्यवसायों के कारण उनकी कथित तौर पर वार्षिक आय 24 करोड़ रुपये है.

Next Article

Exit mobile version