Akshay Kumar ने फिल्में फ्लॉप होने के बाद इंडस्ट्री में होने वाले बदलाव पर तोड़ी चुप्पी, कहा- होटल कमरा छोटा मिलता है

Akshay Kumar on Flop Films: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में 35 साल पूरे किए. इस बीच उन्होंने बताया कि कैसे फ्लॉप फिल्मों के बाद इंडस्ट्री का व्यवहार एक्टर्स की तरफ बदल जाता है.

By Sheetal Choubey | September 30, 2025 10:37 AM

Akshay Kumar on Flop Films: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 35 साल पूरे कर लिए हैं. इस लंबे वक्त के एक्टिंग सफर में उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी रहा जब लगातार फिल्में फ्लॉप हुईं. अब इसी विषय पर हाल ही में एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने उन संघर्षों और अनुभवों को साझा किया जो उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में झेले. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

फ्लॉप फिल्मों के बाद मानसिक रूप से पड़ा असर

अक्षय ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने लगातार 12-13 फिल्में दीं जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं. ऐसे समय में, उन्होंने खुद को सबसे अलग कर लिया था. वे अकेले रहना पसंद करते थे और बातचीत से कतराते थे. उन्होंने स्वीकार किया कि असफलता का असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ा.

मुश्किल वक्त में पत्नी ट्विंकल ने दिया साथ

उन्होंने आगे बताया कि इस मुश्किल वक्त में उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उनका साथ दिया. अक्षय ने कहा कि ट्विंकल ने न केवल उनके मूड को समझा बल्कि बच्चों की देखभाल करके उन्हें मानसिक राहत भी दी. वह समझती थीं कि अक्षय किस दौर से गुजर रहे हैं और उन्होंने उन्हें स्पेस दिया ताकि वे खुद को संभाल सकें.

फिल्म की सफलता से तय होता था होटल का कमरा

अक्षय ने इंडस्ट्री में होने वाले बदलाव का एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री में आपके साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, यह आपकी पिछली फिल्म की सफलता पर निर्भर करता है. अगर आपकी फिल्म हिट होती है, तो आपको प्रेसिडेंशियल सुइट मिलता है. फिल्म फ्लॉप होती है तो कभी छोटा कमरा मिल जाता है.”

उन्होंने एक किस्सा याद करते हुए कहा कि एक बार वे दो हीरो वाली फिल्म में काम कर रहे थे. हालांकि, जब दूसरे अभिनेता की फिल्म हिट रही थी, तो उन्हें बड़ा कमरा मिला जबकि अक्षय को छोटा. इस घटना ने उन्हें एहसास कराया कि इंडस्ट्री में आपके प्रति व्यवहार पूरी तरह आपके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर निर्भर करता है.

उन्होंने यह भी कहा, “ऐसा होता रहता है. अब नहीं होता, लेकिन मैं देखता आ रहा हूं कई सालों से.”

यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1 Advance Booking: रिलीज से पहले ऋषभ शेट्टी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को छोड़ा पीछे